New Delhi News: प्राइड के कार्यक्रम बिरला ने कहा - अच्छा विधायी प्रारूपण ही प्रभावी कानून का आधार है

- प्राइड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे लोक सभा अध्यक्ष
- अच्छा विधायी प्रारूपण ही प्रभावी कानून का आधार है
New Delhi News. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को कहा कि अच्छा विधायी प्रारूपण ही प्रभावी कानून का आधार है। विधि निर्माण में स्पष्टता और सरलता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि कानून लंबे समय तक समाज और लोगों को प्रभावित करते हैं, इसलिए कानून स्पष्ट और सरल होने चाहिए ताकि आम लोग उन्हें समझ सकें। इससे न्यायालयों में वादों की संख्या में कमी आएगी, साथ ही संसाधनों की भी बचत होगी। बिरला ने संसद भवन में संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा आयोजित 36वें अंतर्राष्ट्रीय विधायी प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 13 देशों के 28 प्रतिभागियों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि विश्व में तेजी से हो रहे सामाजिक-आर्थिक बदलाव को देखते हुए, विधि निर्माताओं और अधिकारियों के लिए विधायी प्रारूपण से सुपरिचित होना बहुत आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों की आवश्यकताएं पूरी हों। इससे सदन में भी अर्थपूर्ण बहस को बढ़ावा मिलेगा।
Created On :   3 April 2025 7:53 PM IST