खेती-बाड़ी: सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी

सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी
  • रबी फसलों के एमएसपी में की बढ़ोतरी
  • सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए उठाया कदम
  • दाल (मसूर) के एमएसपी में 425 रुपये तथा गेहूं में 150 रुपये की वृद्धि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की है। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद रेपसीड एवं सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गेहूं और कुसुम (सूरजमुखी) के न्यूनतम समर्थन मूल्य में प्रत्येकी 150 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि करने का निर्णय लिया है। जौ और चने के लिए क्रमश: 115 रुपये और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी को मंजूरी दी है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि गेहूं का मूल्य अब किसानों को 2275 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा, जो पहले 2125 रुपये था। इसी तरह सरसों का 5650 रुपये, मसूर का 6425 रुपये तथा चना का 5440 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। उन्होंने बताया कि जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल बढाकर 1850 रुपये तथा सूरजमुखी का मूल्य 150 रुपये प्रति क्विंटल बढाकर 5800 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

रेल कर्मचारियों के लिए बोनस को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे के 11 लाख से अधिक कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) देने का भी फैसला किया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी पात्र गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों और अन्य ग्रुप सी कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ क र्मियों को छोडकर) को वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर पीएलबी दिया जाएगा। रेल कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रद र्शन को मान्यता देते हुए सरकार ने रेल कर्मचारियों के लिए 1968.87 करोड़ रुपये के उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में रेलवे का प्रद र्शन बहुत अच्छा रहा। रेलवे ने 1509 मिलियन टन के रिकॉर्ड माल की ढुलाई की और लगभग 6.5 बिलियन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

Created On :   18 Oct 2023 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story