- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सत्र शुरू, अभी संवर ही रहा है...
तैयारी: सत्र शुरू, अभी संवर ही रहा है डीसीएम पवार का बंगला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए तैयार किए गए विजयगढ़ बंगले में 7 दिसंबर को भी काम जारी रहा। अजित पवार के बंगले की छत पर केबल डिश लगाने व उनके पीए के कॉटेज के सामने डेकोरेटिव लाइटें लगाने का काम जारी रहा।
30 नवंबर को ही काम पूरा होना था : उपमुख्यमंत्री पवार के लिए बनाए गए बंगले का काम 30 नवंबर को पूर्ण होना था। बाद में 5 दिसंबर की तारीख तय हुई। सत्र के पहले दिन 7 दिसंबर को डीसीएम के बंगले की छत पर डिश टीवी का काम चल रहा था। बताया गया कि पहले यहां अन्य कंपनी की डिश लगी थी आैर उसकी जगह दूसरी कंपनी की डिश लगाई जा रही है। इसी तरह पीए के काटेज के सामने डेकोरेटिव लाइटें लगाई जा रही है। बताया गया कि डेकोरेटिव लाइटें लगाने के लिए देरी से बताया गया, इसलिए काम में देरी हुई। इसी तरह पीए कॉटेज के बगल में (रवि भवन की दीवार से सटकर) वाटर प्रूफ पंडाल का काम भी अधूरा पड़ा है। यहां बांस-बल्लियां पड़ी हुई हैं।
देरी से सूचना दी : डीसीएम के पीए कॉटेज के सामने डेकोरेटिव लाइट लगाने को कहा गया। देरी से सूचना देने से यह काम अब किया गया। दो दिन पूर्व लाइट नहीं मिल सका था। पंडाल में भी लाइटें लगाई जाएंगी। सिविल विंग व आर्किटेक्ट के मुताबिक हम काम करते हैं। -सतीश वाघ, शाखा अभियंता, पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिक विंग.
डिश बदलने को कहा : बंगले में पहले अन्य कंपनी का डिश एंटीना लगा था। दूसरे कंपनी का डिश एंटीना लगाने को कहने पर गुरुवार को नई कंपनी का डिश एंटीना लगाया गया। पंडाल में ठेकेदार ने बास-बल्ली रख दी होगी। निर्माणकार्य समेत सभी काम पूर्ण होने का दावा किया। -राजेंद्र बारई, शाखा अभियंता पीडब्ल्यूडी.
Created On :   8 Dec 2023 9:10 AM GMT