शराबी ने: खुद ही ट्रक के सामने आया और दे दी जान

खुद ही ट्रक के सामने आया और दे दी जान
शराब के आदी युवक ने उठाया घातक कदम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मां ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो शराबी पुत्र ने जान दे दी। बेसा पावर हाउस से म्हालगी नगर चौक के बीच दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मचा रहा। हुडकेश्वर थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।

शराब का आदी था

कामठी के रामगढ़ वर्तमान में बड़ा ताजबाग निवासी शेख नसरु (35) मां चांद बी और भाई शेख सैयद (28) के साथ रहता था। वह हंसिया और झारे बेचता था, जबकि उसकी मां बड़ा ताजबाग स्थित दरगाह में भीख मांगती थी। नसरु शराब का आदी था। कई बार उसके पास पैसे नहीं रहते तो वह मां से छीनकर उसके पैसे ले जाता था। शुक्रवार को भी उसने नशे के लिए मां से पैसे मांगे , लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। नशे की तलब पूरी नहीं होने से शुक्रवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे के दौरान बेसा पावर हाउस से म्हालगी नगर चौक के बीच में नास्ते के ठेले के पास जाकर बैठा। उस दौरान उसने खुद के पास की कांच की बोतल फोड़ी और गले पर चार-पांच वार किए। खुद को लहुलुहान करते देखकर नास्ता कर रहे राजू गौतम (38) न्यू नरसाला निवासी ने उसे फटकार लगाई।

कुछ और लोग भी जमा हो गए। लोग उसे रोकते या कुछ समझ पाते, उसके पहले ही नसरु दौड़ते हुए म्हालगी नगर रिंग रोड पर गया और तेज रफ्तार आ रहे ट्रक से खुद ही भिड़ गया। उसकी मौत हो गई। शुरुआती दौर में नसरु की पहचान नही हो पाई थी, बाद में उसके भाई सैयद ने शव की पहचान नसरू के रूप में की। उपनिरीक्षक पांडे ने आकस्मिक मृत्यु के तौर पर मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Dec 2023 6:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story