- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेंशन रिवाइज मामले में उपसंचालक को...
जांच: पेंशन रिवाइज मामले में उपसंचालक को नोटिस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुष्ठरोग विभाग के सेवानिवृत्त सहायक संचालक डॉ. के. जेड. राठोड़ के पेंशन रिवाइज मामले में लापरवाही बरतने वाली मुख्य प्रशासकीय अधिकारी सुषमा बाणिक पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. कांचन वानेरे से मांगी गई है। स्वास्थ्य सहसंचालक तुलसीदास सोलंके ने गुरुवार को स्वास्थ्य उपसंचालक नागपुर को नोटिस दिया है। इसमें डॉ. राठोड़ के रिवाइज पेंशन को लेकर जो घटनाक्रम हुए हैं, उन सभी मुद्दों का खुलासा करने को कहा गया है। जिसमें डॉ. राठोड पर लगाए गए आरोप-प्रत्यारोप से जुड़े पांच मुद्दों का समावेश है। नागपुर उपसंचालक कार्यालय की मुख्य प्रशासकीय अधिकारी सुषमा बाणिक व सहायक अधीक्षक तलेकर से खुलासा होने के बाद उपसंचालक को नोटिस दिया गया है। कुष्ठरोग विभाग के सहायक संचालक पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. के. जेड. राठोड़ ने 25 अक्टूबर को सातवें वेतन आयोगानुसार पेंशन रिवाइज करने का आवेदन दिया था। बक्षी समिति के सिफारिश के अनुसार सुधारित चयन श्रेणी का लाभ मिलना चाहिए था। लेकिन बाणिक ने डॉ. राठोड़ को लौटा दिया। इसके बाद डॉ. राठोड़ बार-बार चक्कर मारते रहे। बाणिक ने आयुक्त से जानकारी भी नहीं मांगी। अंतत: डॉ. राठोड़ ने आयुक्त से मुलाकात कर आपबीती सुनाई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल करवाई। इसके बाद नोटिस देकर एक महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया।
Created On :   5 Jan 2024 7:15 AM GMT