योजना: प्रधानमंत्री का "विकसित भारत संकल्प यात्रा', उमड़ पड़ी भीड़

प्रधानमंत्री का विकसित भारत संकल्प यात्रा, उमड़ पड़ी भीड़
जनता तक लाभ पहुंचाने के प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार की विविध योजनाओं से नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने केंद्र सरकार की योजना नागरिकों तक पहुंचाने और लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से वर्चुअल संवाद दौरान यह बात कही। दयानंद पार्क में प्रधानमंत्री का विकसित भारत संकल्प संवाद सुनने नागरिकों की भीड़ उमड़ी। मनपा की ओर से संवाद सुनने के लिए बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया गया।

केंद्र सरकार पुरस्कृत तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जानेवाली योजनाओं की नागरिक, विद्यार्थी, महिला, कामगार व अन्य जरुरतमंद घटकों तक जानकारी पहुंचाने देश में 15 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। दयानंद पार्क में प्रधानमंत्री का संवाद सुनने के लिए मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सुनील लहाने, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, सुरेश बगले, पूर्व विधायक डाॅ. मिलिंद माने, पूर्व नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, समाज विकास अधिकारी डॉ. रंजना लाडे, कार्यकारी अभियंता सुनील उइके, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, डॉ. विंकी रुघवानी, महेंद्र धनविजय, प्रमिला मथरानी, प्रभाकर येवले, विजय केवलरामानी, डॉ. अतिक खान, उपअभियंता कन्हैया राठोड़ आदि ने उपस्थिति दर्ज की।

Created On :   17 Dec 2023 6:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story