- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेमौसम बारिश से नागपुर जिले के 256...
दोहरी मार...: बेमौसम बारिश से नागपुर जिले के 256 गांवों में फसल नष्ट, 3874 किसान प्रभावित
- ओलावृष्टि व बिजली गिरने से भारी नुकसान
- 2 पशुओं की मौत और 141 घर हुए तबाह
- जनप्रतिनिधियों के पास सुध लेने की फुर्सत नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर । बेमौसम बारिश आैर आेलावृष्टि ने किसानों को ठंडा कर दिया है। जिले के 256 गांवों में फसल खराब हो गई है। आसमानी संकट से 3874 किसान प्रभावित हुए हैं। वहीं, चुनावी माहौल में नेता अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे हैं। किसानों की नाराजी नेताओं पर भारी पड़ सकती है।
कहीं से कोई मदद नहीं : नागपुर जिले में 16 मार्च से लगातार बेमौसम बारिश हो रही है। किसानों को चौतरफा नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से पारशिवनी व रामटेक में एक-एक पशु की मृत्यु हो गई है। बारिश व आेलावृष्टि से जिले में 140 मकान अंशत: व 1 मकान पूरी तरह धराशायी हो गया है। 16 से 18 मार्च तक के तीन दिन में ही 2536.86 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई है। बेमौसम बारिश से जिले में गेहूं, चना, सब्जी, संतारा, आम व मिर्ची खराब हो गई है। आसमानी संकट किसानों पर कहर बनकर गिर रहा है। परेशान किसानों की सुध लेने की फुर्सत फिलहाल जनप्रतिनिधियों के पास नहीं है। जिला प्रशासन से भी कोई मदद नहीं मिल सकी है। शासन-प्रशासन ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।
चुनाव आयोग से लेनी होगी मंजूरी : राज्य में चुनावी आचार संहिता लग गई है। सरकार नीतिगत फैसले नहीं ले सकती। जिस दिन से राज्य में आचार संहिता लागू हुई, उसी दिन से बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिले का कोई बड़ा नेता किसानों का दु:ख-दर्द देखने या समझने नहीं पहुंचा। कृषि विभाग व राजस्व विभाग ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है। यह प्राथमिक अंदाज है। 19 मार्च को हुई बारिश से इसमें आैर इजाफा होगा। प्रशासन की तरफ सेे यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। मदद कब तक मिल पाएगी, यह अभी कहना मुश्किल है।
फूट सकता है गुस्सा : बेमौसम बारिश से परेशान किसानों का गुस्सा नेताआें पर फूट सकता है। लगातार हो रही बारिश से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। जिले के काटोल, नरखेड व आस-पास के एरिया में बड़ै पैमाने पर संतरे की फसल ली जाती है। आेले पड़ने से संतरा खराब हो गया है। शीघ्र मदद नहीं मिली तो किसान अपना गुस्सा सरकार पर उतार सकते हैं।
Created On :   20 March 2024 10:59 AM IST