उपक्रम: नागपुर विभाग के 9 स्टेशनों पर स्थानीय कला को बढ़ावा

नागपुर विभाग के 9 स्टेशनों पर स्थानीय कला को बढ़ावा
11 स्टेशनों पर 13 स्टॉल प्रदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे की व्यापक पहुंच और महत्व को ध्यान में रखते हुये स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर अब ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम’ की शुरूआत कर दी गई है। इस योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के अंतर्गत वर्तमान में 11 स्टेशनों पर 13 स्टॉल प्रदान किया गया है। इस के अलावा अब चांदाफोर्ट, नागभीड़, ब्रम्हपुरी, वडसा, आमगांव, वारासिवनी, तिरोड़ा, ग्वारीघाट एवं सौसर इन 9 रेलवे स्टेशनों पर भी उत्पाद बिक्री हेतु स्टॉल आवंटन किया जाना है। इक्छुक व्यक्ति/संस्था/कामगार आदि संबन्धित स्टेशन मास्टर या वाणिज्य निरीक्षक से इस योजना से संबन्धित जानकारी एवं आवेदन हेतु संपर्क कर सकते हैं।

प्रचार-प्रसार में भी मदद मिलेगी : ज्ञात हो कि इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय कला और शिल्प से बने सामानों को प्रमोट किया जाएगा और स्थानीय व्यापारियों के कला को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय कारीगरों के द्वारा स्वयं अपने उत्पादों की बिक्री की जा सके साथ ही रेल यात्रियों व आगंतुकों इस खास उत्पादों के बारे में आसानी से जान सकेंगे और खरीद भी सकेंगे। इससे स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार में भी मदद मिलेगी।

उद्यमों को योजना से बढ़ावा मिलेगा : सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह ने वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षकों तथा संबंधित कर्मियों से स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम’ को बढ़ावा देने हेतु सभी से अपने-अपने कार्यक्षेत्र के छोटे हस्त शिल्प कलाकृतियां, कपड़ा और हथकरघा, पारंपरिक वस्त्र , स्थानीय कृषि आदि संबन्धित स्थानीय व्यापार/ कारीगरों से संपर्क कर मण्डल के सभी नामित स्टेशनों में लागू इस योजना से अवगत कराने के निर्देश दिये ताकि छोटे तथा मध्यम वर्ग के उद्यमों को इस योजना से बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार सृजन के साथ-साथ उत्पादक भाइयों, कामगारों, हस्तशिल्पों आदि की आय में भी वृद्धि हो। इस योजना से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ तथा मध्यप्रदेश में स्थित सभी रेलवे स्टेशनों में इस योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को उनकी वैश्विक पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।

Created On :   12 Oct 2023 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story