घट गई लीड: रामटेक लोकससभा सीट -2014 के मुकाबले 2019 में कम हुआ था तुमाने की जीत का अंतर

रामटेक लोकससभा सीट -2014 के मुकाबले 2019 में कम हुआ था तुमाने की जीत का अंतर
  • 2019 में नोटा पर पड़े थे 11920 वोट
  • जीत का अंतर 2014 के मुकाबले 2019 में कम हुआ

डिजिटल डेस्क, नागपुर, विनोद झाड़े | रामटेक लोक सभा चुनाव में शिव सेना (शिंदे) गुट के सांसद कृपाल तुमाने लगातार दो बार रामटेक फतह करने में कामयाब रहे, लेकिन 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी जीत का अंतर कम हुआ। वहीं 2019 में नोटा पर पड़े 11 हजार 920 वोट निर्दलियों को मिले वोटों से ज्यादा थे। रामटेक लोकसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

सांसद तुमाने ने 2014 में रामटेक से कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकुल वासनिक को 1 लाख 75 हजार 791 वोटों से हराया था। तुमाने को 5 लाख 19 हजार 892 और मुकुल वासनिक को 3 लाख 44 हजार 101 वोट मिले थे। 2019 में वे चुनाव जीते लेकिन उनकी जीत का अंतर कम हो गया।

उन्होंने पूर्व आईएएस अधिकारी कांग्रेस उम्मीदवार किशोर गजभिए को 1 लाख 26 हजार 783 वाटों से पराजित किया था। सांसद तुमाने को 5 लाख 97 हजार 126 आैर कांग्रेस के किशोर गजभिए को 4 लाख 70 हजार 343 वोट मिले थे। बाकी सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

नोटा पर 2014 में 4816 और 2019 में 11920 वोट पड़े थे। सांसद तुमाने ने 2014 व 2019 का लोक सभा चुनाव शिव सेना के टिकट पर लड़ा और फिलहाल वे शिव सेना (शिंदे) गुट में है।

विधानसभावार मतदाता

विधान सभा मतदाता

काटोल 273779

सावनेर 314401

हिंगना 423394

उमरेड 293555

कामठी 465399

रामटेक 275907

कुल 2046435


Created On :   24 March 2024 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story