- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सफर होगा आसान - शासन अनुदानित...
खुशखबरी: सफर होगा आसान - शासन अनुदानित स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल
- 10 हजार विद्यार्थियों को साइकिल देने की योजना
- जिप भेजेगी जिलाधिकारी को 5 करोड़ का प्रस्ताव
- 5वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद व शासन अनुदानित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए खुश खबर है। जिप और शासन अनुदानित स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिल देने का जिला परिषद ने नियोजन किया है। इस योजना के लिए जिला परिषद प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से 5 करोड़ निधि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजेगी। शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में 10 हजार साइकिल विद्यार्थियों को देने का नियोजन है। प्रस्ताव बनकर तैयार होने की सूत्रों ने जानकारी दी।
5वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
जिला परिषद तथा शासन अनुदानित स्कूलों में अधिकांश गरीब परिवार के विद्यार्थी हैं। उनके पास आवागमन के कोई साधन नहीं रहने से स्कूल पैदल आना-जाना पड़ता है। उसी में समय खर्च होने से पढ़ाई के लिए कम समय मिलता है। इस समस्या का हल निकालने जिला परिषद ने पांचवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से निधि की मांग का प्रस्ताव तैयार किया है।
सभी प्रवर्ग के विद्यार्थी योजना के लिए पात्र : इस योजना के लिए सभी प्रवर्ग के विद्यार्थी पात्र रहेंगे। जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख रुपए से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग की योजना अंतर्गत केवल छात्राओं को साइकिल का लाभ दिया जाता है। समाज कल्याण विभाग की योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाती है। इस योजना अंतर्गत एक लाख से कम सालाना आय के दायरे में आनेवाले सभी प्रवर्ग के लड़के और लड़कियों को योजना का लाभ मिलेगा।
जिप स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता : इस योजना अंतर्गत जिला परिषद तथा शासन अनुदानित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए योजना लाई जा रही है। जिला परिषद के विद्यार्थियों को प्राथमिकता देने की सूत्रों ने जानकारी दी। अनुदान डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। प्रति साइकिल 5 हजार रुपए के लगभग अनुदान मिलेगा।
Created On :   7 July 2024 4:01 PM IST