अभियान: नागपुर रेलवे स्टेशन में 19 दिन में 154 अवैध वेंडरों के खिलाफ की गई कार्रवाई

नागपुर रेलवे स्टेशन में  19 दिन में 154 अवैध वेंडरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
  • यात्रियों को सुरक्षा देने संयुक्त टास्क फोर्स का गठन
  • विभिन्न वस्तुएं बेचते हुए पकड़े वेंडर
  • रेलवे स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर बेचते हैं माल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । यात्री सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने 1 से 19 मई तक अनधिकृत वेंडरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस व्यापक अभियान को सुनिश्चित करने के लिए कैटरिंग इंस्पेक्टरों, टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ कर्मियों की एक संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया और 19 दिन में कुल 159 अनधिकृत वेंडरों की धरपकड़ की। इन वेंडरों को अवैध रूप से ट्रेनों और स्टेशन परिसरों में पके हुए खाद्य पदार्थ, गैर-अनुमोदित ब्रांड की पानी की बोतलें, पैकेज्ड स्नैक्स, शीतपेय और अस्थायी हॉट कैंपर पर बनी चाय/कॉफी सहित विभिन्न वस्तुएं बेचते हुए पाया गया।

ट्रेनों में 130 व स्टेशन पर 29 वेंडर पकड़े : मध्य रेल का नागपुर मंडल खान-पान सेवाओं में स्वच्छता और गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अनधिकृत वेंडिंग न केवल स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती है, बल्कि यात्रियों के समग्र यात्रा अनुभव से भी समझौता करती है। अभियान के दौरान टास्क फोर्स ने ट्रेनों में 130 और स्टेशनों पर 29 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा। रेलवे प्रसाशन ने चेतावनी दी है कि, रेलवे परिसर या ट्रेनों में अनधिकृत वेंडिंग गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों को त्वरित कार्रवाई के लिए ऐसे किसी भी मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को देने की सलाह दी है।

मदद की आड़ में छेड़छाड़ : नागपुर. मदद मांगने की आड़ में छात्रा से छेड़छाड़ की गई। घटना के दो-तीन घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को िगरफ्तार कर लिया। सोमवार को बर्डी पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। पीड़ित 17 वर्षीय किशोरी शनिवार की शाम को ट्यूशन क्लास से साइकिल पर घर जा रही थी। इस दौरान आरोपी सूफियान सिराज शेख (19), बड़ा ताजबाग निवासी ने छात्रा को रोका और उसे मदद करने के लिए कहा, जब छात्रा ने पूछा कि, क्या मदद चाहिए, तो आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की। छात्रा ने शोर मचाया, तो आरोपी वहां से भाग निकला। शिकायत िमलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और फुटेज की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला। घटना के करीब एक-दो घंटे बाद ही उसे दबोच लिया।


Created On :   21 May 2024 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story