रंगमंच: अभिनय सीखना एक साधना है

अभिनय सीखना एक साधना है
अभिनेता शहबाज खान ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्मों में या रंगमंच पर अभिनय करने के लिए उसे किसी अच्छे गुरु या किसी अच्छे इंस्टीट्यूट में सीखना जरूरी है। एक्टिंग सीखी जाती है, वह एक साधना है। उक्त विचार फिल्म व टीवी धारावाहिकों के अभिनेता शहबाज खान ने व्यक्त किए। वे हुड़केश्वर नगर राजापेठ स्थिति रेनबो स्टार फिल्म अकादमी में अभिनय व संगीत सीख रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे। उन्होंने नागपुर प्रवास के दौरान यहां सदिच्छा भेंट दी। इस अवसर पर विशेष रूप से फिल्म व टीवी धारावाहिकों के निर्देशक यश चौहान, सह निर्देशक उत्तम सिंह चौहान, राजेश कावरे, वरिष्ठ रंगकर्मी हरभगवान नागपाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुंबई में प्रतिस्पर्धा ज्यादा : सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। रेनबो स्टार फिल्म अकादमी की संचालक पूजा कावरे ने अकादमी की संपूर्ण जानकारी दी। अतिथियों का सत्कार राजेश कावरे, पूजा कावरे, सीईओ जयश्री क्षीरसागर, संजय भुजाडे, यशवंत निकोसे आदि ने किया। इस अवसर पर यश चौहान ने कहा कि हम आज भी कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई की अपेक्षा नागपुर में प्रशिक्षण लेना आसान है। शहबाज खान ने कहा कि आज मुंबई में बहुत प्रतिस्पर्धा है। आभार प्रदर्शन पूजा कावरे ने किया। जयश्री क्षीरसागर ने शहबाज खान को अकादमी के भवन का मुआयना कराया।

Created On :   6 Oct 2023 9:28 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story