- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर मंडल ने मारा थर्ड-फोर्थ लाइन...
राहत: नागपुर मंडल ने मारा थर्ड-फोर्थ लाइन का शतक, यात्रियों को मिलेंगी ढेरों सुविधाएं
- 185 किमी से ज्यादा की नई लाइन तैयार
- गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी
- आउटर पर गाड़ी खड़े रहने जैसी समस्या होगी दूर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। थर्ड व फोर्थ लाइन का काम तेजी से शुरू है। ऐसे में अब तक मध्य रेलवे में 185 किमी से ज्यादा की नई लाइन तैयार की गई है। जिसमें केवल नागपुर मंडल की बात करें तो कुल 100 किमी से ज्यादा नई लाइन को साकार किया गया है। ऐसे में अब आनेवाले समय में इस लाइन पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी। जिससे यात्रियों की सुविधा भी बढ़नेवाली है।
वर्तमान स्थिति में नागपुर से तीनों दिशा में अप व डाउन दो ही लाइन बनी हैं। लेकिन ट्रेनों की संख्या बहुत ज्यादा होने से इस पर क्षमता से ज्यादा गाड़ियों का परिचालन किया जाता है। जिससे एक ओर सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं, वही दूसरी ओर इससे कई बार ट्रेनों को आउटर पर खड़ा रहना पड़ता है। मालगाड़ियों को रूट नहीं मिलने से आवागमन में विलंब होता है। इन्हीं समस्याओं को हल करने के लिए नागपुर से वर्धा तक थर्ड व फोर्थ लाइन की घोषणा की गई थी। जिसे साकार करने की जद्दोजेहद गत तीन साल से शुरू है, वर्तमान स्थिति में यह काम रफ्तार पकड़ चुका है। बुनियादी ढांचे के विकास में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई, जिसमें मध्य रेल ने तीसरी और चौथी लाइनों का कुल 185.48 किलोमीटर का काम पूरा किया। नागपुर मंडल ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कुल उपलब्धि में 100 किलोमीटर से ज्यादा का योगदान दिया।
इस तरह साकार हुई नई लाइन
नागपुर – वर्धा खंड में बुटीबोरी - खापरी स्टेशनों के बीच तीसरी और चौथी (31.09 किमी) लाइन का निर्माण।
नागपुर –आमला खंड में तीगांव - नरखेर स्टेशनों के बीच (30.784 किमी) तीसरी लाइन का निर्माण।
वर्धा – बल्लारशाह खंड में सेवाग्राम - चितोडा स्टेशनों के बीच(3.697 किमी) तीसरी लाइन का निर्माण
वर्धा – कलम्ब स्टेशनों (50 किमी) के बीच नई लाइन का निर्माण
इधर टाइगर सिटी की पहचान पर छुटभैय्ये नेताओं का अतिक्रमण: नागपुर की पहचान टाइगर सिटी के रूप में है। बाहर से आनेवालों को टाइगर का दर्शन हो सके, इसलिए शहर में जगह-जगह टाइगर की प्रतिकृति लगाई गई है। शहर की शान बढ़ा रहे इन टाइगरों पर छुटभैया नेताआें ने अतिक्रमण किया है। उमरेड रोड दिघोरी चौक पर टाइगर की प्रतिकृति को चारों आेर से छुटभैया नेताआें ने घेर लिया है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरनेवालों को टाइगर की जगह छुटभैया नेताआें के ही दर्शन हो रहे हैं। मनपा प्रशासन की लापरवाही के कारण यह मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
Created On :   31 Jan 2024 2:59 PM IST