- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पहलगाम हमला , मंजर इतना भयावह था कि...
Nagpur News: पहलगाम हमला , मंजर इतना भयावह था कि परिजनों को बताने तक की हिम्मत नहीं हुई

- बैसरन वैली में मच गई थी भगदड़
- फायरिंग की आवाज सुनकर लोग एंट्री से ही वापस लौट आए
Nagpur News प्रफुल्ल नटिये . नागपुर का कांबले परिवार भी श्रीनगर गया था। बुधवार को वे पहलगाम के एक होटल में ठहरने वाले थे, इससे पहले वे बैसरन वैली घूमने गए। पेशे से सॉफ्टवेयर डिजाइनर स्वप्निल कांबले ने बताया कि उन्होंने नागपुर के आइडियल टूर्स एंड ट्रैवल्स से श्रीनगर के लिए पैकेज लिया था। दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर घूमने के बाद पत्नी प्रीति, बेटे रेयांश और भतीजी एंजल के साथ मंगलवार सुबह श्रीनगर से पहलगाम के लिए टैक्सी से रवाना हुए। दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच वे बैसरन वैली जाने के लिए निकले। बैसरन वैली ऊंचाई पर होने के कारण वहां खच्चर या पौनी पर बैठकर जाना पड़ता है। हमने तीन खच्चर किए, दो पर हम पति-पत्नी सवार हुए व एक खच्चर पर बेटी और भतीजी को बैठाया। कुछ ही देर में हम बैसरन वैली की पार्किंग में पहुंच गए। खच्चर वालों ने हमें वहां उतार दिया और खच्चर को एक जगह खड़ा कर दिया।
देखते ही देखते भगदड़ मच गई : खच्चर वाला हमें नीचे ले जाने के लिए तैयार हो गया। हम जैसे ही खच्चर पर बैठे, बैसरन वैली की ओर से लोग बाहर की ओर भागकर आने लगे। करीब 10 मिनट तक वहां पर फायरिंग की आवाज आती रही। भगदड़ मच गई थी। जैसे-तैसे खच्चर वाला हमें नीचे लेकर आया। मैंने पहले ही कैब ड्राइवर को फोन लगा लिया था। कैब ड्राइवर भी नीचे आकर खड़ा हो गया। नीचे उतरकर हमें जल्दी से कैब में बैठे और वापस श्रीनगर लौट आए। श्रीनगर वापसी के दौरान सीआरपीएफ की 50 से 60 गाड़ियां वैली की ओर जाती दिखी।
हम सभी सहम गए थे : स्वप्निल कांबले ने बताया कि आतंकवादी घटना के बाद वे काफी सहम गए थे। उनका परिवार भी काफी सदमे में आ गया था। श्रीनगर पहुंचकर वे सीधे रिसोर्ट में वापस आ गए। स्वप्निल ने बताया कि इस घटना के बाद काफी देर तक सदमे में रहे। यहां तक कि इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं दी थी।
बताया-पटाखों की आवाज है : स्वप्निल के अनुसार उस जगह पर 80 से 100 खच्चर और पौनी खड़े थे। इसके बाद हमने बैसरन वैली की ओर पैदल जाना शुरू किया, घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर थे, तभी हमें फायरिंग की अावाज सुनाई दी। मैं घबरा गया तथा खच्चर वाले के पास जाकर उससे पूछा कि यह कैसी आवाज है। खच्चर वाले ने कहा कि यह पटाखों की आवाज है। मैने उसे कहा कि मुझे पटाखे आैर फायरिंग की आवाज का अंतर समझता है। हमें जल्दी से वापस नीचे ले चलो, भले ही पैसा ज्यादा ले लो।
पहलगाम में होटल बुक था : स्वप्निल ने बताया कि श्रीनगर की होटल से पैक-अप करने के बाद वे पहलगाम में ही एक होटल में रुकने वाले थे। वहां कमरा भी बुक कर लिया था, लेकिन इस घटना के बाद वे सीधे श्रीनगर लौट गए।
शुक्रवार को पहंुचेंगे नागपुर : स्वप्निल ने बताया कि वे अभी श्रीनगर में ही एक होटल में ठहरे हुए हैं। श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट 24 अप्रैल को है। 23 अप्रैल का श्रीनगर से दिल्ली का किराया काफी अधिक है, इसीलिए एक दिन रुककर दिल्ली रवाना होंगे। 25 अप्रैल को दिल्ली से नागपुर की फ्लाइट है।
होटल के सामने भारी सुरक्षाबल तैनात : उन्होंने बताया कि श्रीनगर में वे जिस रिसेार्ट में ठहरे हुए हैं, वहां घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। घटना के बाद तो हम काफी डर गए थे, लेकिन अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Created On :   24 April 2025 12:40 PM IST