- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रेन में लावारिस बैग पड़ी थी बैग,...
तस्करी: ट्रेन में लावारिस बैग पड़ी थी बैग, खोलने पर निकला गांजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी की ओर आ रही एक एक्सप्रेस गाड़ी में 3 बैग लावारिस अवस्था में पाए गए। खोलने पर बैग में गांजे के 9 पैकेट मिले। गांजे की कीमत 1.75 लाख रुपए बताई गई। गांजे का वजन 17 किग्रा से ज्यादा बताया गया। दपूम रेलवे नागपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त दीप चन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
गांजे का वजन 17,500 किग्रा
विशेष चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस में अापराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए ड्राइव के तहत कामठी-कन्हान स्टेशन के बीच उक्त गाड़ी के आगे के जनरल कोच को चेक करने पर उसमें तीन बैग संदिग्ध व लावारिस हालत में पाए गए। बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने बैग मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, तब गाडी नागपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद राजपत्रित अधिकारी व व गवाहों की मौजूदगी में बैग खोलकर देखे गए, तो उसमें खाकी रंग के कुल 9 पैकेट पाए गए, जिनमें नशीला पदार्थ गांजा भरा हुआ था, जिसका कुल वजन 17.510 किग्रा था। कार्रवाई के बाद माल रेल पुलिस, इतवारी को सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई उपनिरीक्षक आर.के. पाण्डेय, रेसुब पोस्ट इतवारी एवं मंडल टास्क टीम नागपुर के सहायक उपनिरीक्षक बी.के. हरबंश, प्रधान आरक्षक बी. राजोरिया, आरक्षक कपिल कुमार बघेल, आरक्षक राजू पेशने ने की।
Created On :   13 Oct 2023 10:36 AM GMT