शंकरपट: कपिल्या-दुश्मन की बैलजोड़ी रही दो दानी की विजेता,100 बैल जोड़ियों ने लिया हिस्सा

कपिल्या-दुश्मन की बैलजोड़ी रही दो दानी की विजेता,100 बैल जोड़ियों ने लिया हिस्सा
  • अमरावती में शकंरपट का आयोजन
  • बैल जोड़ियों ने 11.93 मिनट में तय की दूरी
  • 100 बैल जोड़ियां रही सहभागी

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर (अमरावती)। शंकरपट में पहले ही दिन 15 जनवरी को हजारों किसान और प्रेमी उमड़ पड़े थे। विदर्भ केसरी शंकरपट मैदान में प्रथम दिन दो दानी पट कपिल्या और दुश्मन बैलजोड़ी के नाम रहा। इस पट में कुल 100 बैल जोड़ियों ने सहभाग लिया।

उत्साह पूर्ण माहौल में दो दानी पट का मैदान अनूप महल्ले मंगरुल दस्तगीर की जोड़ी कपिल्या-दुश्मन ने 11.93 सेकंड में दूरी तय कर पट अपने नाम कर लिया। वहीं, दूसरे क्रमांक पर सागर लांबट देवगांव की जोड़ी देवा-महाकाल ने 12.27 सेकंड में स्थान प्राप्त किया। तृतीय क्रमांक मुकुंद मालधुरे करजगांव की जोड़ी शंभू-रुद्रा ने 12.33 सेकंड में दौड़ तय की। चौथा स्थान मंथन पाटील महल्ले अमरावती की जोड़ी बुलेट-जादू ने 12.36 सेकंड में मैदान मारा। इस वर्ष दोदानी पट में बड़ी संख्या में बैल जोड़ियों का सराहनीय सहभाग रहा। शंकरपट देखने के लिए तलेगांव के साथ ही तहसील तथा जिलेभर से भी किसान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।

एक दानी बैल जोड़ी पट स्पर्धा : शंकर पट का विदर्भ केसरी मैदान पर विधिवत उद्घाटन हुआ। इस समय हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे। मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के हाथों दानी पूजन व धुरकारी तथा जोड़ी का पूजन कर किया गया। प्रमुख रूप से कृषक सुधार समिति अध्यक्ष शिवाजी देशमुख,डॉ. आशीष सालनकर,श्रीकांत गावंडे,रवि भूतड़ा,नितीन दगड़कर, मंगेश बोबड़े, आनन्द देशमुख, पंकज वानखड़े, माधव सोमोसे, विपिन ठाकरे,प्रशांत हुडे, मूकुंद माहुरे, भावराव बमनोटे,दिनकर जगताप,परिक्षित जगताप,चंदू ढहाने,नीतिन कनोजिया,पंकज गायकवाड,अशोक राव गायकवाड़,एसडीपीओ सचिंद्र शिंदे, थानेदार रामेश्वर धोंडगे,मोहन घुसलीकर व पट कृषक सुधार समिति के सभी सदस्यों के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 16 जनवरी से 17 जनवरी तक यहां के विदर्भ केसरी पट मैदान पर एक दानी पट (एक जोड़ी) स्पर्धा का विधिवत उद्घाटन हुआ ।इस पट हेतु पुष्पराज,शेरया, काशी, कन्हैय्या,सम्राट, काशी, हरण्या जैसे नामचीन बैल अपना दम इस पट मेें दिखाएंगे।

Created On :   16 Jan 2024 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story