- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में न्यायाधीश की कार से सवा...
Amravati News: अमरावती में न्यायाधीश की कार से सवा 5 लाख के आभूषण से भरी थैली उड़ाई

- तबादले के कारण सामान शिफ्ट करते समय चोर ने कर दिया हाथ साफ
- पहले भी जिला सत्र न्यायाधीश के बंगले से चोरों ने चुराए थे चंदन के पेड़
Amravati News एक न्यायाधीश की फोर व्हीलर की ड्राइविंग सीट के नीचे रखी स्वर्णाभूषणों से भरी थैली चोरी हो गई। इस थैली में सोने-चांदी के 5 लाख 24 हजार 500 रुपए के गहने थे। कांता नगर मंे जिला सत्र न्यायाधीश के बंगले के पास ब्रम्हपुत्र अपार्टमेंट में स्थित सरकारी बंगले से सामान शिफ्टिंग के दौरान बुधवार को दिन दहाड़े सुबह 9 से 12.30 बजे के दौरान यह चोरी हुई।
जिला न्यायालय में वरिष्ठ स्तर दीवानी न्यायाधीश रवींद्र नडगदल्ली का तबादला हो जाने से सरकारी बंगले से अपना सामान शिफ्ट करने के दौरान उनकी पत्नी राजश्री नडगदल्ली ने अपने आभूषण उनकी फोर व्हीलर की ड्राइविंग सीट के नीचे आभूषणों से भरी थैली रख दी। सामान शिफ्टिंग के दौरान किसी ने उनकी आभूषण से भरी थैली चुरा ली। दिनदहाड़े हुई इस चोरी के सिलसिले में राजश्री नडगदल्ली की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चोरी गए आभूषणों में दो तोला मंगलसूत्र, एक रानी हार, एक तोले की दो चेन, सात ग्राम की दो अंगूठी, चार ग्राम के कर्णफुल, दो ग्राम के टॉप्स, तीन तोले के चांदी के लॉकेट, चार ग्राम के कर्णफूल, चांदी की थाली, चांदी के तीन गिलास, चांदी की एक कटोरी शामिल है। इसके पहले भी जिला सत्र न्यायाधीश के बंगले से चोरों ने चंदन के पेड़ चुरा लिए थे। क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर चंदन चोरों के गिरोह का राजफाश किया था। अब फिर एक बार न्यायाधीश के आभूषण दिनदहाड़े चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया है।
Created On :   18 April 2025 1:44 PM IST