प्रमोशन: कनिष्ठ अभियंता को मिलेगी दोगुनी तरक्की

कनिष्ठ अभियंता को मिलेगी दोगुनी तरक्की
कुछ हो गए हैं रिटायर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका में अधिकारियों की कमी को लेकर खासी मुश्किलें हो रही हैं। लंबे समय से पदभर्ती नहीं होने से प्रभारी अधिकारी ही जिम्मेदारी वाले पदों को संभाल रहे हैं। ऐसे ही महत्वपूर्ण पद को करीब 7 साल तक संभालने वाले उप अभियंता अजय मानकर 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस पद के लिए 1 माह पहले पत्र भेजकर राज्य सरकार और बिजली महावितरण कंपनी से मनपा प्रशासन ने प्रतिनियुक्ति पर कार्यकारी अभियंता को मांगा है, लेकिन अब तक कोई भी जवाब नहीं मिला है। ऐसे में अब अस्थायी तौर पर पांच कनिष्ठ अभियंता में से वरिष्ठ सेवा कार्यकाल के आधार पर अस्थायी पदभार सौंपने का प्रस्ताव बनाया गया है। शहर भर में स्ट्रीट लाइट, मनपा मुख्यालय, जोन कार्यालयों, स्कूलों, ग्रंथालयों समेत करीब 150 से अधिक इमारतों की विद्युत व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी संभालने के लिए मनपा में अभियंता तक नहीं मिल पा रहा है।

महानगरपालिका के विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय मानकर समेत विविध विभागांे में कार्यरत 29 अधिकारी एवं कर्मचारी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए। अपने सेवा के आरंभ में केन्द्र सरकार के विभाग के बाद मनपा में 26 साल तक सेवा दी है। पिछले करीब 6 सालों से प्रभारी कार्यकारी अभियंता के रूप में विद्युत विभाग में पदभार संभाल रहे थे। इस साल मार्च माह में सी-20 की बैठक के लिए शहर में रोशनाई को लेकर महत्वपूर्ण दायित्व को संभाला है। मंगलवार को अजय मानकर की सेवानिवृत्ति के बाद अब मनपा में विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता के रूप में अधिकारी की खोज हो रही है। मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक इलेक्ट्रिक अभियंता की डिग्री वाले कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं हैं। ऐसे में करीब एक माह पहले ही राज्य सरकार और बिजली महावितरण कंपनी से प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी नहीं मिलने से मामला अटक गया है। ऐसे में अब विद्युत विभाग में कार्यरत कनिष्ठ पांच अभियंता में से सेवा वरिष्ठता के आधार पर अस्थायी पदभार सौंपा जाएगा।

Created On :   2 Nov 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story