दबिश: पुलिस मुख्यालय सहित सात स्थानों पर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस मुख्यालय सहित सात स्थानों पर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
  • 7 दोपहिया वाहन सहित 3.70 लाख माल जब्त
  • आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय
  • पूछताछ में और भी प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पुलिस मुख्यालय सहित सात स्थानों पर चोरी का पर्दाफाश हुआ है। चोर ने पुलिस की नाक के नीचे वारदात को अंजाम दिया था। छह वाहन दोपहिया वाहन और टीवी जब्त कर चोर को गिट्टीखदान पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वह अंतरराज्यीय स्तर पर चोरी में सक्रिय है।

हजारी पहाड़ निवासी श्वेता चंद्रमणि देशभ्रतार (27) ने 4 अप्रैल 2024 की शाम को अपना दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-एफ.डी.-1535) गिट्टीखदान थाने के पास शिवाजी पुलिस मुख्यालय के मैदान में खड़ा किया था, जो रोहित रामसखा बलराम पांडे (32), मूलत: उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला, वर्तमान में मानस चौक से टेकड़ी मंदिर, नागपुर ने चुरा लिया था।। घटना के लगभग साढ़े तीन महीने बाद चोरी के वाहन के साथ आरोपी क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 के हाथ लगा। पूछताछ में टालमटोल जवाब देने लगा, तब पुलिस ने उसका परिचय बाजीराव से कराया, तो उसके तोते उड़ने लगे। उसने उक्त घटना के अलावा गणेशपेठ, सदर और बोरी थापा क्षेत्र से दो-दो दाेपहिया वाहन चुराने की बात स्वीकार की। आरोपी से चोरी के 7 दोपहिया वाहन और एक एलसीडी टीवी जब्त किया गया है। माल की कीमत 3.70 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है। पूछताछ में और भी प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है।

मौज-मस्ती के लिए वाहन चुराने वाला नाबालिग हिरासत में , 8 दोपहिया वाहन जब्त, साथी फरार : दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा कर हिंगना पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है। उसके कब्जे से 8 दोपहिया वाहन जब्त िकए हैं। नाबालिग अपने साथी की मदद से मौज-मस्ती के लिए चोरी करता था। हिरासत में लिया गया नाबालिग 17 वर्षीय है। उसका फरार साथी राहुल छेाटू सूर्यवंशी (28), कपिल नगर निवासी है। आरोपी ने अक्षय संजय गावंडे (24), रुई पांजरी निवासी का दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-सी.यू.-7447) 24-25 जून 2024 की दरमियानी रात चुराया था। गुप्त जानकारी पर िहंगना पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में राहुल की मदद से वाहन चुराने की बात उसने स्वीकार की। बताया कि, चोरी के वाहन बेचकर मौज-मस्ती करते थे। कार्रवाई के दौरान 8 दोपहिया वाहन जब्त िकए गए हैं। कार्रवाई की भनक लगने से आरोपी राहुल फरार हो गया है।

Created On :   13 July 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story