स्वास्थ्य: नागपुर में पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़े डेंगू के मरीज

नागपुर में पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़े डेंगू के मरीज
  • स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की दी सूचना
  • एंटीबायोटिक या एंटीवायरल दवा उपलब्ध
  • स्थिति चिंताजनक होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मी के दिन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं, लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या में अभी से इजाफा होने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले साल की तुलना में चार गुना मरीज बढ़े हैं। जनवरी से मई तक 27 मरीज दर्ज हुए हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है। डेंगू का संक्रमण एडीज एजिप्टी प्रजाति की मादा मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू का उपचार, एंटीबायोटिक या एंटीवायरल दवा उपलब्ध नहीं है। बीमारी गंभीर होने पर मृत्यु का खतरा बना रहता है, इसलिए डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से उपचार कराना जरूरी है। इस बीमारी के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

बढ़ सकते हैं मरीज : प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल जनवरी से मई 2023 में शहर में 17 मरीज मिले थे, जबकि अब 12 मरीज दर्ज हुए हैं। पिछले साल ग्रामीण में जनवरी से मई तक केवल 6 मरीज मिले थे, जबकि इस साल जनवरी से मई तक 27 मरीज मिले हैं। यानि पिछले साल के मुकाबले चार गुना से अधिक मरीज मिल चुके हैं। बरसात तेज होने पर यह संख्या और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है। जुलाई से सितंबर तक स्थिति चिंताजनक होने की संभावना स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्त की है।

नागपुर विभाग में 237 मरीज दर्ज : नागपुर विभाग अंतर्गत आने वाले 6 जिलों में इस साल जनवरी से मई महीने तक 237 मरीज दर्ज हुए हैं। पिछले साल इस कालावधि में यह संख्या 60 थी। इस साल सर्वाधिक मरीज चंद्रपुर में दर्ज किए गए हैं। यहां डेंगू के 82 मरीज मिले हैं। इसके अलावा वर्धा में 46, गोंदिया में 38, गड़चिरोली में 32, नागपुर ग्रामीण में 27 व नागपुर शहर में 27 मरीज पाए गए हैं।

इन बातों का ध्यान रखें : स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरतने की सूचना दी है। छोटे बच्चों को फुल बांह के कपड़े पहनाना, कूलर की टंकी में पानी जमा न रखना, आसपास का परिसर स्वच्छ रखना, जलजमाव नहीं होने देना, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना, छोटे बच्चों समेत सभी के खान-पान का विशेष ध्यान रखना, बाहर का न खाना और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।किसी भी प्रकार की तकलीफ या लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से जांच व उपचार करवाने की सूचना दी गई है।

Created On :   22 Jun 2024 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story