कार्रवाई: खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 7 दोपहिया वाहन, 5 मोबाइल जब्त
  • 3 आरोपी मौके से हुए रफूचक्कर
  • पकड़े गए आरोपियों से लाखों का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। 3 जुआरी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मेें सफल हो गए। हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

कुल 5.84 लाख का माल जब्त : आरोपी जुआरियों में विलास सूर्यभान सोनकुसरे (51), मयूर दिवाकर देवतले (30), कुंदन किशोर हिकरे (29), तीनों हिंगना तहसील के कोतेवाड़ा निवासी, प्रशांत महादेव ईटनकर (43) और अंबादास धोंडबाजी ढगे (40), दोनों हिंगना निवासी है। सोनू पारधी और अन्य दो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 की टीम हिंगना थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात गश्त लगा रही थी। उस दौरान उन्हें आष्टनकर नामक व्यक्ति के खेत में जुआ अड्डा शुरू होने की गुप्त जानकारी मिली। पुलिस ने परिसर को घेर लिया और खेत में टीन के शेड में जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को रंगेहाथ ध्रदबोचा। आरोपियों के कब्जे से नकद 69,450 रुपए, 7 दोपहिया वाहन, 5 मोबाइल और ताश पत्ते, ऐसे कुल 5 लाख 84 हजार रुपए का माल जब्त किया। पूर्व में भी इसी तरह की कार्रवाई हुई है।

घर से 20.85 लाख का माल चोरी : व्यापारी के घर में लाखों का माल चोरी हो गया। चोरों ने नकदी समेत कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। हालांकि दो आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि, आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

परिवार गांव गया था : हरिहर नगर में आर.के. पैलेस निवासी व्यापारी खेमचंद आमेसर (68) परिवार सहित गांव गए थे। घर में कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और घर में प्रवेश किया। बेडरूम में रखी अलमारी से करीब 7 लाख 5 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण, ऐसा कुल 20.85 लाख रुपए का माल चुरा लिया। चोरी का यह सनसनीखेज घटना 15-16 मई की दरमियानी रात हुई। जब आमेसर परिवार के सदस्य घर लौटे, तब घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। नकदी और आभूषण गायब थे।

आरोपी सीसीटीवी में कैद : मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आला पुलिस अधिकारी दल-बल श्वान थपक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे। घर में लगे सीसीटीवी खंगाले, जिससे दो आरोपी घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Created On :   18 May 2024 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story