कार्रवाई: मोबाइल छीनने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 15 मोबाइल व 2 दुपहिया बरामद

मोबाइल छीनने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 15 मोबाइल व 2 दुपहिया बरामद
  • पुलिस ने खंगाले 28 सीसीटीवी
  • आरोपियों से कई मामले उजागर
  • घूम-घूम कर करते थे चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोबाइल फोन छीनकर भागे 3 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम उदय बंटी मलिक (20) जगनाड़े चौक, नंदनवन, नितीन सुधाकर कुर्रेवार (30) जुनी शुक्रवारी, सोनिया गांधी नगर और मंथन संतोष खोब्रागड़े (20) सद्भावना नगर, नंदनवन निवासी हैं। पुलिस ने 15 मोबाइल फोन व दो दोपहिया वाहन सहित 2 लाख 69 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

यह भी पढ़े -सबसे अधिक हैं मुख कैंसर के मरीज , 68% को तंबाकू चबाने से हुई है बीमारी

कहां-कहां की चोरी : आरोपी मंथन को भी पुलिस ने एक्टिवा क्रमांक एमएच 49 बी वाई-2489 के साथ गिरफ्तार किया। यह वही वाहन था जिस पर आकर उदय और मंथन ने सत्यन वर्मा का मोबाइल फोन छीना था। उदय और मंथन ने शहर में अलग-अलग जगहों से उक्त वाहन पर 5 मोबाइल फोन छीने थे। आरोपियों ने सदर में 2 मोबाइल फोन छीनने व वाहन चोरी की एक घटना को अंजाम दिया। अंबाझरी में 1 लूटपाट, कुही में 1 वाहन चोरी व कोतवाली में एक घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से 6 मामले उजागर किए गए। आरोपियों ने कुछ वाहनों के नंबर बदल दिए थे। आरोपियों से सुजुकी क्र. एमएच 49 एजी 8657 (असली नंबर एमएच 40 सीएफ 1521), ज्युपीटर दोपहिया वाहन क्र. एमएच-49 बीजे 9341, नीले रंग की एक्टिवा क्रमांक एमएच-49 बी-वाई 2489 व अलग-अलग कंपनियों के 15 मोबाइल फोन सहित करीब 2 लाख 69 हजार रुपए का माल जब्त किया है। तीनों आरोपी सदर पुलिस की रिमांड पर हैं।

क्या है मामला : पुलिस के अनुसार प्लॉट नंबर 18, राजनगर, छावनी, निवासी सत्यन जोगिंदर सिंह वर्मा (50) ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गत 22 मई को घर के करीब ग्रीन लाॅन के पास मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे। इस दौरान पीछे से एक्टिवा पर 20-22 वर्ष के दो युवक आए। एक्टिवा पर पीछे बैठे युवक ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। सदर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान सदर थाने के डीबी स्क्वॉड ने आरोपी उदय बंटी मलिक को लाल रंग की सुजुकी के साथ हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ में नितीन सुधाकर कुर्रेवार के साथ मिलकर पिपरी, कुही से वाहन चोरी करने की जानकारी दी। उदय ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मोबाइल दोस्त मंथन संतोष खोब्रागड़े के साथ एक्टिवा वाहन से चोरी की है। उदय ने कबूल किया कि उसने मंथन के साथ मिलकर शहर के विविध स्थानों से मोबाइल व एक वाहन चोरी की है। उदय से 9 माबाइल फोन व ज्यूपीटर दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच-49-बीजे-9341 सहित करीब 30 हजार रुपए का माल जब्त किया।

Created On :   31 May 2024 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story