कार्रवाई: मवेशियों से लदे ट्रक सहित आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

मवेशियों से लदे ट्रक सहित आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
30 मवेशियों की जान बचाकर गौशाला भेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रक में मवेशियों को लादकर बूचड़खाना ले जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के चंगुल से 30 मवेशियों की जान बचाकर उन्हें गौशाला भेजा। आरोपियों से 17.21 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। जबलपुर- नागपुर हाइवे पर लिहिगांव के उड़ानपुल पर ट्रक को रोकने के बाद अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 5 ने कार्रवाई की।

30 मवेशियों की पुलिस ने बचाई जान : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट 5 के दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि जबलपुर- नागपुर हाइवे से ट्रक में मवेशियों को लादकर नागपुर लाया जा रहा है। दस्ते ने लिहिगांव स्थित उड़ानपुल पर ट्रक क्रमांक एमएच 27 एक्स- 5825 को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर मवेशियों को ठूंस- ठूंसकर भरे होने की बात पता चली। पुलिस ने ट्रक में लदे 30 मवेशियों को बाहर निकालकर गौशाला भेज दिया गया। ट्रक में सवार आरोपी सैयद फारुख सैयद रसीद (33) कमल हसन सोसाइटी वांजरा कलमना नागपुर, शेख शकील शेख खलील (34) भाजी मंडी जूनी कामठी नागपुर और शेख निसार मुश्ताक कुरैशी (32) मदन चौक जूनी कामठी निवासी को धरदबोचा। आरोपियों से 30 मवेशी, ट्रक व 3 मोबाइल फोन सहित 17 लाख 21 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया। दस्ते ने आरोपियों को नवीन कामठी पुलिस के हवाले कर दिया है। नवीन कामठी थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 5 (अ)(1)(ब), 9, 11(ड) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया है।

कामठी के बूचड़खाना में लेकर जा रहे थे : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी ट्रक में लदे मवेशियों को कामठी क्षेत्र के लिहिगांव के गुप्त मार्ग से मवेशियों को कामठी क्षेत्र में चल रहे अवैध बूचड़खानों के अंदर लेकर जा रहे थे। मवेशियों को बूचड़खाना पहंुचाने से पहले ही उक्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोच लिया।

Created On :   12 Oct 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story