Nagpur News: आओ बाईसा घूमर रमवा, घूमर वर्कशॉप में महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह

आओ बाईसा घूमर रमवा, घूमर वर्कशॉप में महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
  • आसान स्टेप और राजस्थानी म्यूजिक पर नृत्य सिखाया
  • घूमर के 10 से 12 स्टेप्स होते हैं

Nagpur News नृत्य की फ्लेक्सिबिलिटी और खूबसूरत मूवमेंट को सिखाने के लिए -”आओ बाईसा घूमर रमवा...’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत मंगलवार को घूमर के बेसिक स्टेप्स के साथ हुई। वुमन भास्कर क्लब द्वारा आयोजित यह दस दिवसीय वर्कशॉप दैनिक भास्कर कार्यालय के रसरंग हॉल में हुआ। 17 अप्रैल तक दोपहर 3 से 5 बजे तक चलने वाले वर्कशॉप के पहले दिन महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आसान स्टेप्स के साथ शुरुआत : इस वर्कशॉप में नृत्य प्रशिक्षक चंद्रेश जैन और गीता गट्टानी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन उन्होंने शुरुआत के हिसाब से आसान स्टेप और राजस्थानी म्यूजिक पर नृत्य सिखाया। उन्होंने कहा कि इस लोक नृत्य में चिरमी, लठ, घोड़ी, साधा घूमर, घूमर रास आदि डांस होते हैं। घूमर के 10 से 12 स्टेप्स होते हैं। बेसिक और एडवांस में तो और भी बहुत कुछ है, कोशिश रहेगी कि हम सभी चीजें कवर करें।

बेस्ट देने की कोशिश रहेगी : यहां आए लोगों को देखकर ख़ुशी हुई। अच्छा लगा कि वुमन भास्कर द्वारा इस तरह का आयोजन महिलाओं के लिए किया गया। वे घर-गृहस्थी की वजह से अपने लिए समय नहीं निकाल सकती, लेकिन इस वर्कशॉप के जरिये वह कुछ पल खुद के लिए जी सकेंगी। महिलाओं में इस लोक नृत्य को सीखने का उत्साह दिखा। हम भी अपनी ओर से बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। - गीता गट्टानी, नृत्य प्रशिक्षक

आभूषण की खनक नृत्य को खूबसूरत बनाती है : यह राजस्थानी कल्चर है। वहां के फेस्टिवल में ज्यादातर इस तरह के प्रस्तुति दी जाती हैं। इसमें रंग-बिरंगी पोशाख पहनी जाती है, जिसे ‘घाघरा’ कहते हैं। इसमें जटिल आभूषण जैसे लखे की चूड़ी, कमरबंद, हथबंद, मांग टिका और पायल (घुंघरू) भी शामिल हैं। यह नृत्य के दौरान मधुर म्यूजिक पैदा करते हैं। जो नृत्य को और खूबसूरत बनाता है। - चंद्रेश जैन, नृत्य प्रशिक्षक

रजिस्ट्रेशन शुरू : वर्कशॉप का आयोजन 17 ए ग्रेट नाग रोड स्थित विशम्भर भवन के दैनिक भास्कर कार्यालय में किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी कार्यालय में आकर या 0712-6642000 और 7447443710 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Created On :   9 April 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story