- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में पांच माह में संक्रामक...
बीमारी: नागपुर में पांच माह में संक्रामक बीमारियों के 486 मरीज आए सामने
- बरसात पूर्व मनपा स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
- नदियों और नालों की सफाई से थमेगी महामारी
- डायरिया और गैस्ट्रो के मरीज बढ़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहरी क्षेत्र में पिछले पांच माह में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण रोकने के लिए चेतावनी जारी की है। अधिकारियों का दावा है कि बरसात के दिनों में संक्रामक रोगों के बढ़ने की संभावना है। शहर में नदियों और नालों की सफाई से काफी हद तक संक्रामक रोगों पर लगाम कसी है, लेकिन बरसात के दिनों में बाहरी खाद्य पदार्थ और दूषित पेयजल के चलते बीमारियों का संक्रमण बढ़ सकता है।
घरों में साफ-सफाई का आह्वान : शहर में पिछले 5 माह में डायरिया और गैस्ट्रो के मरीज बढ़े हैं। मई में 150 मरीज पाए गए, जबकि अप्रैल में 106 मरीज मिले हैं। दूसरी ओर बुखार के मरीज भी मई में 14 मिले हैं। जनवरी से अब तक पीलिया के 11 मरीज मिले हैं। शहर में बोर वेल के पानी और स्ट्रीट फूड के चलते संक्रामक बीमरियों का खतरा बढ़ रहा है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है। बाहरी खाद्य सामग्री से परहजे करने के साथ ही पानी को गर्म कर पीने की सलाह दी गई है। घरों में मच्छरों और मक्खियों को न पनपने दें। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में कीटनाशक संभावित खतरों के स्थानों पर डाला गया है। घरों में स्वच्छता नहीं होने पर वायरल बीमारियों का संक्रमण बढ़ सकता है। मनपा की ओर से आइसोलेशन अस्पताल, इंदिरा गांधी अस्पताल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार की व्यवस्था की गई है। संक्रमण होते ही नजदीकी अस्पताल से संपर्क करने का आह्वान किया गया है।
स्वच्छता से ही सुरक्षा : बरसात के दिनों में घरों में मच्छरों और मक्खियों के चलते संक्रमण फैलने की संभावना है। इसके साथ ही दूषित पानी और बाहरी खाद्य सामग्री भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से घर में पानी को गर्म कर इस्तेमाल करने के साथ ही स्ट्रीट फूड से परहेज करना चाहिए। - डॉ. गोवर्धन नवखरे, संक्रामक रोग अधिकारी, मनपा
Created On :   15 Jun 2024 6:49 PM IST