शिक्षा: नई शिक्षा नीति से परीक्षा पैटर्न में बदलाव, सत्रीय परीक्षा प्रणाली होगी

नई शिक्षा नीति से परीक्षा पैटर्न में बदलाव,  सत्रीय परीक्षा प्रणाली होगी
  • 2024-25 से नई शिक्षा नीति लागू होगी
  • विश्वविद्यालय 60, कॉलेज में 40 अंकों की परीक्षा
  • कार्यशाला आयोजित कर शंकाओं का समाधान किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अगले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से राज्य में नई शिक्षा नीति लागू होने वाली है। यह नई शिक्षा नीति राज्य के विश्वविद्यालय और संलग्नित कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री की शिक्षा में लागू की जाएगी, जिससे परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने वाला है। इस अगले शैक्षणिक वर्ष से 60 अंकों की परीक्षा विश्वविद्यालयों द्वारा और 40 अंकों की परीक्षा कॉलेजों द्वारा आयोजित की जाएगी। साथ नई शिक्षा नीति में सत्रीय परीक्षा प्रणाली होगी।

ऐसी है वर्तमान परीक्षा की प्रचलित प्रणाली : वर्तमान प्रचलित परीक्षा प्रणाली के अनुसार 80 अंकों की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर पर तथा 20 अंकों की परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है। हालांकि, अब नई शिक्षा नीति के तहत 40 अंकों की परीक्षा कॉलेज स्तर पर और 60 अंकों की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। नई नीति को लेकर छात्रों और अभिभावकों के मन में चल रहे भ्रम को दूर करने के लिए शैक्षणिक वर्ष शुरू होने से पहले कॉलेज स्तर पर एक कार्यशाला आयोजित कर शंकाओं का समाधान किया जाएगा।

यह बदलाव प्रथम वर्ष के लिए लागू होगा : नई शिक्षा नीति का यह बदलाव स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्रों पर लागू होगा। इसके लिए सुकाणू समिति की अनुशंसा के अनुरूप कार्य शुरू किया गया है। क्रेडिट योजना के साथ-साथ सिलेबस योजना को लेकर भी संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के तहत अब विश्वविद्यालयों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

डिग्री चार साल, मास्टर डिग्री होगी एक साल : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों ने इस संबंध में निर्देशों की घोषणा की है। इसके मुताबिक, नई शिक्षा नीति स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा में अगले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से लागू की जाएगी। इस नई शिक्षा नीति में डिग्री चार साल की और मास्टर डिग्री एक साल की होगी।

Created On :   21 May 2024 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story