Nagpur News: कम दर पर लोहा देने का झांसा देकर लोहा व्यापारी से की गई 4.31 करोड़ की धोखाधड़ी

कम दर पर लोहा देने का झांसा देकर लोहा व्यापारी से की गई 4.31 करोड़ की धोखाधड़ी
  • कम दर पर लोहा देने का दिया गया था झांसा
  • दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, एक गिरफ्तार

Nagpur News लोहा खरीदी-बिक्री मामले में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। कम दर पर लोहा देने का झांसा देकर व्यापारी को चूना लगाया गया है। दो लोगों के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता व्यापारी का नाम सैयद फरहान सैयद फिरोज (30) निवासी नेताजी नगर, नागपुर, (मूलत:) यवतमाल निवासी है। आरोपियों के नाम मूर्तुजा यूसुफ शाकीर (42) और शिरीन यूसुफ शाकीर (69)मोमिनपुरा निवासी है। तीनों लोहा व्यापारी हैं।

वाट्सएप पर फर्जी बिल भेजा : मिली जानकारी के अनुसार एक ही कारोबार से जुड़े होने के कारण किसी के जरिए शिकायतकर्ता की आरोपियों से पहचान हुई थी। उस दौरान आरोपियों ने बताया था कि वे बाजार भाव से कम दर पर उसे लोहा दिला सकते हैं। करीब 10 से 15 रुपए कम दर में टीएमटी लोहा िमलने से शिकायतकर्ता उनसे लोहा खरीदने के लिए तैयार हो गया। शुरुआती दौर में आरोपियों ने कम दर पर लोहा िदया भी, जिससे वह अारोपियों पर भरोसा करने लगा। इस बीच शिकायतकर्ता ने 20 मई से 21 दिसंबर 2024 के बीच नकद और आरटीजीएस के जरिए कुल 4 करोड़ 31 लाख 766 रुपए दिए, किंतु आरोपियों ने उसे माल नहीं भेजा। इस दौरान करोड़ों रुपए गबन करने के इरादे से आराेपियों ने नकली बिल व लेजर शिकायतकर्ता के वाट्सएप नंबर पर भेज दिया। उसमें यह दर्शाया गया था कि उसे माल भेजा गया है।

मामला थाने पहुंचा : पीड़ित व्यापारी ने आरोपियों से कई बार संपर्क कर उन्हें बताया कि उसे माल नहीं मिला है। इसके बावजूद आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। इससे उनमें विवाद हुआ और मामला थाने पहुंच गया। जांच-पड़ताल के दौरान घटित प्रकरण की पुष्टि होने से मामला दर्ज िकया गया है। इस बीच आरोपी मूर्तुजा को िगरफ्तार कर बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया था।


Created On :   24 April 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story