मामला दर्ज: आंगनवाड़ी सामग्री घोटाला प्रकरण, एक ही ठेकेदार को मिला था ज्यादा सप्लाई का ठेका

आंगनवाड़ी सामग्री घोटाला प्रकरण, एक ही ठेकेदार को मिला था ज्यादा सप्लाई का ठेका
  • अंबाझरी, हिंगना, कामठी सहित 13 थानों में प्रकल्प अधिकारी व सप्लायरों पर मामला दर्ज
  • दो चरण में मिली करीब 1.6 करोड़ की निधि में से डकार लिए 85 लाख
  • मामला दर्ज, की जा रही जांच - पड़ताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिले की 49 आंगनवाड़ियों के श्रेणीवर्धन के लिए शासन ने 1 करोड़ 6 लाख की निधि नागपुर जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विकास विभाग के मार्फत दी थी। आरोप है कि, विभाग प्रमुख ने सीईओ व पदाधिकारियों को सूचित किए बिना इस निधि में से सप्लायरों के साथ मिलीभगत कर करीब 85 लाख से अधिक की निधि डकार ली। शासन से धोखाधड़ी करने के इस मामले में अंबाझरी, कामठी और हिंगना थाने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के 10 थानों में बालविकास प्रकल्प अधिकारियों सहित सप्लायरों पर मामला दर्ज किया गया है। चर्चा है कि, इस घटना के पीछे कुछ नेताओं का भी हाथ है। जिप उपाध्यक्ष कुंदा राउत की पहल पर यह मामला सामने आया है।

अंबाझरी थाना : अंबाझरी थाने में आरोपी बाल विकास प्रकल्प अधिकारी अज्वला ढोके, अंबाझरी निवासी पर आरोप है कि, उन्होंने 16 फरवरी 2024 से 31 मार्च के बीच शासन के साथ ठगी की। ढोके ने एकात्मिक बालविकास प्रकल्प नागपुर ग्रामीण, पंचायत समिति अंतर्गत पांच अांगनवाड़ी केंद्रों के श्रेणी वर्धन के लिए योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर अधिकारी व प्रकल्प स्तर पर अधिकारी रहते हुए यह घपलेबाजी की। इनके अलावा आरोपी सप्लायर (श्री बुक डिपो एंड जनरल स्टोर्स, यवतमाल, एल 1), ऋषालि एम्पोरियम, नागपुर, एल 2, शांभवी एजूकेशन अॅडस, नागपुर, एल 3 के मालिक व सप्लायरों को लाभ दिलाने के लिए फर्जी बिल तैयार कर उनसे करीब 7 लाख 51 हजार 880 रुपए का आर्थिक व्यवहार कर धोखाधड़ी की। जिला परिषद कार्यालय के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग के विपुल मनोहरराव जाधव की शिकायत पर सहायक पुलिस निरीक्षक डागे ने आरोपियों पर धार 406, 409, 420, 465, 467, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

कामठी थाना : कामठी थाने में बीडीओ प्रदीप गायबोले की शिकायत पर आरोपी सेवानिवृत्त सीडीपीओ रवींद्र चव्हाण पर घोटाला करने का मामला दर्ज किया गया है। यह धांधली 4 आंगनवाड़ियों में सामग्री सप्लाई करने को लेकर की गई। सामग्री बाजार भाव से अधिक में खरीदी दिखाकर करीब 8 लाख रुपए के बिल का भुगतान कर दिया गया। आंगनवाड़ियों में येरखेड़ा, भूगांव, पोवारी व गादा की आंगनवाड़ी का समावेश है।

हिंगना थाना : गट विकास अधिकारी, पंचयात समिति, हिंगणा के संदीप वसंतराव गोडसलवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि, 8 दिसंबर 2023 से 27 मई 2024 के बीच आरोपी अपर्णा राजेन्द्र तिवारी, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी, हिंगना ने शासकीय निधि की आरोपी सप्लायर संजीवनी उद्योग, नागपुर के मालिक से मिलीभगत कर करीब 5.22 लाख रुपए की ठगी की। आंगनवाड़ी श्रेणीवर्धन योजना में केन्द्राें पर सीमेंट छत डालने, विद्युत आपूर्ति करने, विद्युत उपकरण लगाने, दिव्यांग बालकों के लिए रैम्प बनवाने, अन्न सुविधा, इमारत को रंगाई कराने, अग्निरोधक उपकरण व सौर ऊर्जा इकाई लगाने सहित 19 प्रकार के कार्य का बिल का भुगतान कर दिया।

काटोल थाना : पंचायत समिति काटोल के रामदास संतोषराव गुुजरकर की शिकायत पर शासन से 20 लाख रुपए की धोखाधडी करने का मामला ताई सयाम, महिला बालविकास अधिकारी पंचायत समिति, काटोल, श्री बुक डिपो जनरल स्टाेर्स, यवतमाल, शांभवी एजूकेशनस नागपुर, वैशाली एम्पोरियम, नागपुर के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

सावनेर थाना : गट विकास अधिकारी पंचायत समिति सावनेर के मनोजकुमार बापूराव हिरुड़कर की शिकायत पर 8 लाख की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में आरोपी माया दिगांबर ढवराल, महिला बालविकास अधिकारी पंचायत समिति, सावनेर, निवासी हिलटाॅप एरिया, एनआईटी सिविल टैंक के पास, अंबाझरी नागपुर, शांभवी एजूकेशन एड नागपुर के मालिक, वृषाली एम्पोरियम, नागपुर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उमरेड थाना : नीतेश मदन माने, गट विकास अधिकारी पंचायत समिति उमरेड, की शिकायत पर 6 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सुनीता ढाकणे, महिला व बालविकास अधिकारी पंचायत समिति, उमरेड, शांभवी एजूकेशन, नागपुर, टीए टेक्नोलाॅजी के मालिक, वृषाली एम्पोरियम, नागपुर के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

पारशिवनी थाना : सुभाष परसराम जाधव, गटविकास अधिकारी पंचायत समिति, पारशिवनी की शिकायत पर 8 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वनीता काले, महिला व बालविकास अधिकारी पंचायत समिति, पारशिवनी, बुक डिपाे व जनरल स्टाेर्स, यवतमाल के मालिक, शांभवी एजूकेशन, नागपुर और वृषाली इम्पोरियम के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

नरखेड़ थाना : डाॅ. नीलेश विनायक वानखेड़े, गटविकास अधिकारी नरखेड़ की शिकायत पर 6 लाख की धोखाधड़ी का मामला आरोपी नंदा सुनील गजभे, बालविकास प्रकल्प अधिकारी, नरखेड़, श्री बुक डिपो व जनरल स्टाेर्स, यवतमाल, शांभवी एजूकेशन, नागपुर, वृषाली एम्पोरिएम, नागपुर निवासी पर मामला दर्ज किया गया है।

कलमेश्वर थाना : अंशुजा मधुकर गराटे, गट विकास अधिकारी पंचायत समिति, कलमेश्वर निवासी की शिकायत पर 8 लाख की धोखाधड़ी का मामला आरोपी चित्रा घडे, महिला व बालविकास अधिकारी, कलमेश्वर, श्री बुक डिपो एंड जनरल स्टाेर्स, यवतमाल के मालिक, शांभवी एजूकेशन, नागपुर के मालिक, वृषाली इम्पोरियम के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

रामटेक थाना : जयसिंह घोटूसिंह जाधव, पंचायत समिति रामटेक की शिकायत पर 6 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी आर.जे. चव्हाण, महिला व बालविकास अधिकारी, रामटेक, टी.ए. टेक्नाेलाॅजी एंड हेल्थ केयर, नागपुर, शांभवी एजूकेशन, नागपुर के मालिक, वृषाली एम्पोरियम, नागपुर के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

भिवापुर थाना : चेतन पांडुरंग जाधव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति, भिवापुर की शिकायत पर 6 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। आरोपी कल्पना गजभिये, महिला व बालविकास अधिकारी पंचायत समिति, भिवापुर, शांभवी एजूकेशन, नागपुर के मालिक, वृषाली इम्पोरियम के मालिक, टी.ए. टेक्नाेलाॅजी एंड हेल्थ केयर नागपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मौदा थाना : विजय केवलराम झिंगरे, गटविकास अधिकारी पंचायत समिति, मौदा की शिकायत पर शासन से 12 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी पुष्पा नखाते, महिला व बालविकास अधिकारी पंचायत समिति, मौदा, शांभवी एजूकेशन, नागपुर के मालिक, श्री बुक डिपो, जनरल स्टाेर्स यवतमाल के मालिक व संजीवनी उद्योग नागपुर के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

कुही थाना : डाॅ. स्वजिल भीमराव मेश्राम, गटविकास अधिकारी पंचायत समिति, कुही की शिकायत पर 6 लाख की धोखाधड़ी का मामला आरोपी लक्ष्मी गजभिये, महिला व बालविकास अधिकारी, कुही, टी.ए टेक्नाेलाॅजी एंड हेल्थ केयर, नागपुर, शांभवी एजूकेशन, नागपुर के मालिक, वृषाली इम्पोरियम, नागपुर के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   4 Jun 2024 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story