कार्रवाई: कन्हान में माइनिंग कंपनी पर जीएसटी का छापा, दस्तावेज कब्जे में लेने की खबर

कन्हान में माइनिंग कंपनी पर जीएसटी का छापा, दस्तावेज कब्जे में लेने की खबर
  • जीएसटी विभाग को मिली टैक्स चोरी की शिकायत
  • जीएसटी के अधिकारियों ने माइनिंग में सर्चिंग कार्रवाई की
  • फेक आईटीसी व टैक्स चोरी का संदेह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने शुक्रवार को कन्हान की एक माइनिंग कंपनी पर छापा मारकर जरूरी दस्तावेज जब्त करने की खबर है। इस माइनिंग कंपनी का संचालक मंडल राज्य से बाहर बैठता है। छापामार कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी माइनिंग के ऑफिस में मौजूद नहीं थे। विभाग के अधिकारी ने छापे की पुष्टि नहीं की। चर्चा है कि, यह सर्चिंग कार्रवाई है।

आरोप है कि, माइनिंग में कोल से संबंधित काम होता है आैर टैक्स चोरी की शिकायत जीएसटी विभाग को मिली थी। फेक आईटीसी व टैक्स चोरी के शक में जीएसटी के अधिकारियों ने माइनिंग में सर्चिंग कार्रवाई की। हालांकि, कोई भी अधिकारी इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है। माइनिंग के ऑफिस में कुछ दस्तावेजों की जांच पड़ताल हुई। कुछ फाइलें कब्जे में लेने की भी खबर है। बहरहाल विभाग के अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे।

शराबी कार चालक ने खड़ी कार को मारी टक्कर : कामठी रोड पर दस नंबर पुल के पास शुक्रवार को शराबी कार चालक ने खड़ी कार को उड़ा दिया। हादसे से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। हादसे में घायल महिला को प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल ले गए। समाचार लिखे जाने तक पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज होना बाकी था।

शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे के दौरान कामठी रोड स्थित दस नंबर पुल से शराबी चालक कार से महिला को कहीं ले जा रहा था। नशे में होने से चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं और कार में सवार महिला मामूली रूप से जख्मी हो गई। हादसे की पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही प्रत्यक्षदर्शी महिला को अस्पताल ले गए थे।

Created On :   13 July 2024 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story