- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर एयरपोर्ट पर 822 ग्राम सोना...
दबिश: नागपुर एयरपोर्ट पर 822 ग्राम सोना के साथ तस्कर पकड़ाया, सभी सामान किया जब्त
- पेस्ट फार्म में पैंट व बनियान में छिपाया था
- सोना, मोबाइल फोन व अन्य सामान जब्त
- तस्कर ने अनोखा तरीका अपनाया लेकिन पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्टम विभाग ने शुक्रवार को तड़के 4 बजे विमानतल पर शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से आए तस्कर को सोना के साथ गिरफ्तार किया है। सोना पेस्ट फार्म में पैंट में लाया गया था। उसके पास से सोना, मोबाइल फोन व अन्य सामान जब्त किया गया है। कस्टम विभाग मामले की जांच कर रहा है। संजय कुमार सीमा शुल्क आयुक्त नागपुर व पीयूष भाटी अतिरिक्त सीमा शुल्क आयुक्त के मार्गदर्शन में नागपुर सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) और एयर कस्टम यूनिट (एसीयू) की टीमें पड़ताल कर रही हैं।
8 किलो केसर भी बरामद : जांच दल में शामिल सूत्र के अनुसार तस्कर ने अनोखा तरीका अपनाया था। सोना को पैंट व बनियान के अंदर पेस्ट फार्म में स्प्रे किया था। पहचान छिपाने के लिए उसे बेहतरीन तरीके से सिल दिया गया था। कार्रवाई के दौरान 77,28,448 रुपए की कीमत का माल बरामद किया गया है। इनमें 822.55 ग्राम सोना कीमत 50.75 लाख, 5 आईफोन कीमत 5.92 लाख रुपए व 7 नगर एपल स्मार्ट वॉच कीमत 3.11 लाख रुपए शामिल है। आरोपी मोहम्मद मोगर अब्बास एयर अरेबिया फ्लाइट क्रमांक जी 9-415 से शारजाह से नागपुर आ रहा था। उसके पास से 8 किलाे केसर भी बरामद की गई। जांच कार्रवाई में एआईयू के सहायक आयुक्त अंजुम तडवी, एसीयू के सहायक आयुक्त वी.सुरेश, सहायक आयुक्त चरणजीत सिंह के नेतृत्व में शालिक निमजे, श्रीराम कापसे, अंजू खोबरागडे, विशाल भोपटे, अभिजीत नरुका, आदित्य बैरवा, कृष्णकांत धाकड़ शामिल थे।
मेयो में तैयार होगा 500 बेड का अस्पताल : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) में शनिवार 24 फरवरी को बहुप्रतिक्षित 500 बिस्तर क्षमता वाले प्रस्तावित अस्पताल के निर्माणकार्य का भूमिपूजन होगा। मेयो परिसर में भूमिपूजन सुबह 11.45 को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों होगा। अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी करेंगे। प्रमुख अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही नवनिर्मित शव विच्छेदन गृह, प्रतीक्षा गृह, विस्तारित पंजीयन कक्ष आदि इमारतों का लोकार्पण किया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा व औषधि विभाग के सचिव दिनेश वाघमारे, आयुक्त राजीव निवतकर व संचालक दिलीप म्हैसेकर, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर आदि उपस्थित रहेंगे।
Created On :   24 Feb 2024 3:07 PM IST