विकास: देश में सबसे अत्याधुनिक कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर नागपुर में हुआ शुरू

देश में सबसे अत्याधुनिक कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर नागपुर में हुआ शुरू
  • उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों सेंटर का लोकार्पण
  • शहर में नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए 3600 सीसीटीवी कैमरे
  • मेट्रो, मॉल और अन्य जगहों पर 2200 सीसीटीवी कैमरे कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर से जुड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपमुख्यमंत्री के हाथों सिविल लाइंस में बनाए गए नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड व नागपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित ‘कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर’ का उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि नागपुर में बनाया गया ‘कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर’ यह देश में अत्याधुनिक सेंटर है। उपमुख्यमंत्री ने इस सेंटर का निरीक्षण कर उसकी कार्यशैली के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का बड़े प्रमाण में उपयोग होने वाला है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस सेंटर से शहर में नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए 3600 सीसीटीवी कैमरे के अलावा मेट्रो, मॉल आैर अन्य स्थानोें के 2200 सीसीटीवी कैमरे भी ‘कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर’ से जोड़े गए हैं, इस कारण अब नागपुर पुलिस की नजर से कोई भी अपराधी या गुनहगार बच नहीं सकेगा। स्वतंत्रता के 75 वर्ष के बाद देश में ब्रिटिश प्रणित कानून में बदलाव किया गया है। नए कानून से नागरिकोें को जल्द न्याय मिलेगा और पुलिस तकनीक जांच में भी गति आएगी।

ये रहे उपस्थित : पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में ही इस सेंटर का लोकार्पण किया गया। सेंटर की नींव तत्कालीन पुलिस आयुक्त डा. के. व्यंकटेशम के कार्यकाल में रखकर इमारत का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान इसकी लागत करीब दो करोड़ रुपए बताई गई थी। ‘कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ के लोकार्पण अवसर पर विधायक कृष्णा खोपडे, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल, सह पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे, मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंचल गोयल के अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय पाटील, प्रमोद शेवाले, शिवाजी राठोड, पुलिस उपायुक्त निमित गोयल, नागपुर स्मार्ट सिटी के संचालक अनिरूद्ध शेणव‌ई, आशीष मुकीम, नेहा झा, भानुप्रिया ठाकुर, डॉ. शील घूले, राजेश दुपारे, राहुल पांडे, सी. चोक्कलिंगम, अजय रामटेके उपस्थित थे।

साइबर अपराध के मामले की जांच करने में होगी आसानी, 26 हजार वाहन चालकों को चालान भेजा : सेंटर के लोकार्पण से पहले मनपा मुख्यालय में स्थित श्रद्ध्ेय अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर में मनपा, पुलिस विभाग आैर यातायात पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से नियंत्रण रखा जाता था। अब सेंटर शुरू हो जाने से पुलिस विभाग आैर यातायात पुलिस विभाग स्वतंत्र रूप से शहर के अपराध व यातायात पर नियंत्रण रख सकेंगे। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर से शहर में नागरी सुविधा, आपत्ति प्रबंधन संदर्भ में नियंत्रण रखा जाएगा। कार्यक्रम का प्रास्ताविक पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल ने किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी तक मनपा के उक्त सेंटर की मदद से अभी तक 26 हजार लापरवाह वाहन चालकों को चालान भेजा गया और 3 हजार से अधिक अापराधिक घटनाओं को उजागर करने में मदद मिली। अब नए सेंटर से मोबाईल सर्विलांस वाहन और ड्रोन कैमरा नियंत्रण रखने में मददगार साबित होंगे। ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स’ पर आधारित अत्याधुनिक तकनीक से अब साइबर अपराध के मामले की जांच भी करने में आसानी होगी।

Created On :   18 July 2024 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story