पब्जी ने छीनी जिंदगी: खेलते-खेलते विद्यार्थी अंबाझरी पंप हाउस में गिरा , शव निकाला तो हाथ में मोबाइल था

खेलते-खेलते विद्यार्थी अंबाझरी पंप हाउस में गिरा , शव निकाला तो हाथ में मोबाइल था
  • जन्म दिन ही मौत का काल बनकर आया
  • मोबाइल हाथ में लिए चल रहा था
  • दमकल की मदद से शव बरामद किया गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जन्म दिन ही विद्यार्थी के लिए मौत का काल बनकर आया । पब्जी के चक्कर में वह अंबाझरी तालाब के पंप हाउस के कुंए में गिर गया। उसकी मौत हो गई। घटित हादसे से हड़कंप मचा रहा। दमकल की मदद से शव बरामद किया गया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव रिश्तेदार के सुपुर्द किया गया है। प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर अंबाझरी थाने में दर्ज किया गया है।

जन्मदिन मनाकर नाश्ता करने गए थे : पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दयानंद काॅलेज के पास जरीपटका निवासी राज शहदादपुरी कपड़ा व्यापारी है। उनका इकलौता पुत्र पुलकित कक्षा 11वीं में गया था। मंगलवार को उसका जन्म दिन था। रात में परिवार और मित्रों की मौजूदगी में पुलकित ने अपना जन्म दिन मनाया। हमेशा की तरह तड़के िमत्र ऋषि प्रेम खेतानी (17 ) के साथ सैर करने निकला। जन्मदिन होने से दोनों ने नाश्ता करने का सोचा। जरीपटका क्षेत्र में खूब घूमे, लेकिन तड़के उन्हें कोई नाश्ते की दुकान खुली नहीं दिखी। इस कारण शंकर नगर पहुंचे, लेकिन वहां पर भी दुकान बंद थी।

टार्च चालू था लेकिन ध्यान मोबाइल पर था : दुकान खुली होने तक वे टाईम पास करने के इरादे से अंबाझरी तालाब किनारे बने पंप हाउंस पर चले गए। यह बात तड़के 4 बजे की है। वहां पर बहुत देर तक पुलकित और ऋषि अपने-अपने मोबाइल में पब्जी गेम खलते रहे। उसके बाद पब्जी खेलते हुए ही पंप हाउस से बाहर निकलने लगे। अंधेरा होने से मोबाइल का टार्च भी उन्होंने लगाया था। ऋषि आगे निकल गया, लेकिन पुलकित का ध्यान पब्जी गेम पर होने से चलते-चलते वह पंप हाउंस के गहरे कुएं में गिर गया। पंप हाउंस का कुआं इतना गहरा है कि जमीन से करीब 15 फिट सूखा है। वह लगभग 25 से 30 फिट पानी से भरा हुआ है।

गिरने की आवाज आई : चंद कदम आगे जाने के बाद जब ऋषि को पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो उसने पीछे पलट कर देखा। पुलकित पीछे नहीं था। इससे वह समझ गया कि पुलकित गिर गया है। भागते हुए वह टी-प्वाइंट पहुंचा और मित्र की गुहार लगाने लगा। उसकी आवाज सुनकर मेट्रो का सुरक्षा रक्षक बाहर निकला। उसने घटित हादसे के बारे में बताया तो रक्षक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिससे उपनिरीक्षक जाधव सह दल-बल मौके पर पहुंचे थे। जब शव निकाला गया तो पुलकित के हाथ में मोबाइल था। पब्जी गेम और मोबाइल का टार्च भी शुरू था।


Created On :   13 Jun 2024 6:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story