दबिश: नागपुर में कार्रवाई , 2.82 लाख के गांजा के साथ पुलिस ने बेचने वालों को किया गिरफ्तार

नागपुर में कार्रवाई , 2.82 लाख के गांजा के साथ पुलिस ने बेचने वालों को किया गिरफ्तार
  • आरोपी के खिलाफ दर्ज है थाने में कई मामले दर्ज
  • गांजा छत्तीसगढ़ अथवा आंध्र प्रदेश से लाने की संभावन
  • पुलिस आरोपी से कर रह है सख्ती से पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नागपुर । क्राइम ब्रांच की मादक पदार्थ विरोधी टीम ने गांजा विक्रेता को धर दबोचा। कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस की रिमांड पर लिया गया है।

रात के अंधेरे में बेचने निकला था : आरोपी गांजा विक्रेता शुभम उर्फ विक्की रूपचंद शाहू (28), कामठी रोड पर उप्पलवाड़ी निवासी है। वह बदमाश है। शहर के वाड़ी, पारडी व छतीसगढ़ के थाने में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें दो मादक पदार्थ व एक चोरी का मामला है। वह जेल भी जा चुका है। सोमवार-मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच की टीम गश्त लगा रही थी, तभी शुभम घर के पास ही संदिग्ध स्थिति में जाते हुए दिखाई देने पर उसे संदेह के आधार पर पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 2 लाख 82 हजार 400 रुपए का 14 किलो 120 ग्राम गीला गांजा और मोबाइल, ऐसा कुल 2.79 लाख रुपए का माल जब्त िकया। वह रात के अंधेरे में गांजा बेचने निकला था। गांजा छत्तीसगढ़ अथवा आंध्र प्रदेश से लाए जााने की संभावना है, लेकिन अभी तक उसने मुंह नहीं खोला है। उसका मोबाइल खंगाला जा रहा है। रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे, मनोज घुरड़े, विजय यादव, अनूप यादव, नितीन सालुंखे, पवन गजभिये, शेषराव रेवतकर, सहदेव चिखले ने कार्रवाई की है।


Created On :   29 May 2024 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story