विशेष पीएमएलए अदालत: एनसीपी शरद पवार ग्रुप के विधायक प्राजक्त तनपुरे को जारी समन

एनसीपी शरद पवार ग्रुप के विधायक प्राजक्त तनपुरे को जारी समन
  • 13 करोड़ 41 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
  • राम गणेश गडकरी चीनी फैक्ट्री बिक्री में हेराफेरी का मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार ग्रुप के विधायक प्राजक्त तानपुरे की मुश्किलें बढ़ सकती है। विशेष पीएमएलए अदालत ने तनपुरे के खिलाफ चीनी फैक्ट्री बिक्री में हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में समन जारी किया है। उन्हें 12 जनवरी को सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर रहना होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ 13 करोड़ 37 लाख रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है।

पिछले दिनों ईडी ने प्राजक्त तनपुरे पर कार्रवाई करते हुए उनके राम गणेश गडकरी चीनी मिल की 13 करोड़ 41 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर लिया था। इससे पहले ईडी ने तनपुरे के चीनी मिल पर छापेमारी भी की थी. आरोप है कि तनपुरे परिवार ने बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहने के बाद नीलाम की गई रामगणेश गडकरी मिल को बाजार मूल्य से भी कम कीमत पर खरीदा था. चीनी मिल का वास्तविक कीमत 26 करोड़ रुपए थी, लेकिन तनपुरे की कंपनी ने इसे 13 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसको लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल किया गया था।

अदालत के आदेश पर एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। ईडी इसी मामले के आधार पर तनपुरे के खिलाफ कार्रवाई की थी। तनपुरे अहमदनगर के राहुरी से राकांपा के विधायक है. राम गणेश गडकरी मिल को तनपुरे परिवार की प्रसाद शुगर और अलाइड एग्रो प्रोडक्ट नाम की कंपनियों ने बोली लगाकर खरीदा था. जब राम गणेश गडकरी मिल को प्राजक्त की कंपनी ने खरीदा था, तो उस समय प्रसाद महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक थे.

Created On :   18 Dec 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story