कार्रवाई: लॉन में लेटनाइट कार्रवाई न करने के बदले पांच हजार की रिश्वत लेते उपनिरीक्षक गिरफ्तार

लॉन में लेटनाइट कार्रवाई न करने के बदले पांच हजार की रिश्वत लेते उपनिरीक्षक गिरफ्तार
  • राणाप्रताप नगर नागपुर थाने में कार्यरत था
  • लेट नाइट के लिए कार्रवाई न करने हर माह मांग रहा था 5 हजार
  • परेशान शिकायतकर्ता एसीबी से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राणाप्रतापनगर थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक महेश किसन निकम (33) को बुधवार को एसीबी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों धरदबोचा। आरोपी उपनिरीक्षक महेश निकम पर आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता के लॉन में लेट नाइट (देर रात) कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए हर माह 5 हजार रुपए की मांग की थी, जिसे लेते हुए पकड़ा गया।

शिकायतकर्ता का प्रतापनगर थाने में है लॉन : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का प्रतापनगर इलाके में लॉन है। इस लॉन के खिलाफ देर रात में कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए राणाप्रतापनगर थाने के उपनिरीक्षक महेश निकम ने उससे 5 हजार रुपए हर माह रिश्वत मांगी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय में शिकायत की। 14 मई को उसकी शिकायत के बारे में छानबीन कर एसीबी ने 15 मई को जाल बिछाकर उपनिरीक्षक निकम को रंगेहाथों 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। एसीबी के दस्ते ने आरोपी उपनिरीक्षक निकम के खिलाफ राणाप्रतापनगर थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कराया।

चेन स्नैचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : जुनी कामठी पुलिस ने चेन स्नैचिंग करनेवाले आरोपी किशोर सोलंकी (25) गणेश ले आउट नवीन कामठी निवासी को घटना के 12 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोलंकी ने गत 13 मई को शाम 5.30 से 5.45 बजे के दरमियान रिश्तेदार के घर शादी के कार्यक्रम में नागपुर आई शोभा काशीनाथजी गणवीर (74) गांधी वार्ड, भंडारा निवासी से हरिदासनगर में आरोपी ने पीछे से आकर सोने की चेन व लॉकेट सहित करीब 80 हजार रुपए का माल छीनकर फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को घटना के 12 घंटे बाद धरदबोचा। आरोपी से सोने का लॉकेट व नकदी 40 हजार रुपए सहित 45 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

Created On :   16 May 2024 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story