- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंबाझरी तालाब मजूबतीकरण को लेकर...
अंबाझरी तालाब मजूबतीकरण को लेकर तत्काल कार्य आरंभ करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के अंबाझरी तालाब मजबूतीकरण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आरंभ करने का निर्देश मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने दिया है।
टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश : मनपा मुख्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज आयुक्त सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़, जलसंपदा विभाग (दक्षिण) के मुख्य अभियंता प्रकाश पवार, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, सार्वजनिक आरोग्य अभियांत्रिकी विभाग की अधीक्षक अभियंता डॉ. श्वेता बैनर्जी, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, मनपा के प्रभारी उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार समेत नागपुर सुधार प्रन्यास, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जलसंपदा विभाग (दक्षिण) के मुख्य अभियंता प्रकाश पवार ने विभाग द्वारा अंबाझरी ओवरफ्लो पर प्रस्तावित दरवाजे और तालाब मजबूतीकरण का प्रस्तुतिकरण कर जानकारी दी।
इस संदर्भ में सूचनाओं को देते हुए आयुक्त ने प्रस्तावित कार्याे की संशोधित डिजाइन मंजूर कर टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। उक्त काम के लिए मनपा पूरा सहयोग कर रही है। ऐसे में काम में देरी नहीं करने का निर्देश भी दिया। राज्य सरकार को प्रस्ताव के लिए निधि की मांग की गई है। मनपा के अधिकारियों को भी तत्काल प्रयास करने का निर्देश दिया। अंबाझरी तालाब मजबूतीकरण के लिए जलस्तर को कम करने की जिम्मेदारी पीएचई की अधीक्षक अभियंता डॉ. श्वेता बैनर्जी को दी गई है। डॉ. बैनर्जी ने तालाब के पानी को तकनीकी रूप से पाईप लाईन द्वारा नाग नदी में प्रवाहित करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग को भी समन्वय करने का निर्देश आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने दिया।
Created On :   14 Dec 2023 3:13 PM IST