प्री पेड मीटर: रफ्तार हुई कम, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, योजना तो बनी पर तारीख तय नहीं

रफ्तार हुई कम, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, योजना तो बनी पर तारीख तय नहीं
  • प्री पेड मीटर के खिलाफ नाईक तालाब में सभा
  • फूंक-फूंककर उठा रहे कदम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी समेत विदर्भ में प्री पेड मीटर लगाने का ठेका अहमदाबाद बेस्ड कंपनी मांटे कार्लो को मिला है। नागपुर समेत विदर्भ में 65 लाख प्री पेड मीटर लगाने है। महावितरण ने बिजली नगर व मानकापुर में अपनी कालोनियों में प्री पेड मीटर लगाकर एक माहौल तैयार करने की काेशिश की, लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए उपभोक्ताआें के घरों में अभी तक प्री पेड मीटर लगाए नहीं जा सके। महावितरण व मांटे कार्लो कंपनी का इरादा जून के पहले सप्ताह से उपभोक्ताओं के घरों में प्री पेड मीटर लगाने का था। इसके लिए शंकर नगर व सिविल लाइन्स सब डिवीजन तय किया गया था। 4 जून को लोक सभा के चुनाव घोषित होने के बाद से प्री पेड मीटर लगाने की रफ्तार सुस्त हो गई है। नागपुर उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस का शहर है आैर प्री पेड मीटर लगाने के दौरान स्थिति खराब हुई तो अधिकारी को लेने के देने पड़ सकते हैं। 4 महीने बाद राज्य में विधान सभा चुनाव है और चुनाव के पहले सरकार के खिलाफ माहौल न बने, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

प्री पेड मीटर के खिलाफ नाईक तालाब में सभा

नागरिक स॑घर्ष समिति ने प्री पेड मीटर के खिलाफ 9 जून से जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। प्री पेड मीटर विरोधी नागरिक संघर्ष समिति के संयोजक कॉ. मोहन शर्मा की अध्यक्षता व युगल रायलु, अरुण वनकर व रवींद्र पराते की अगुवाई में 9 जून की शाम को बांग्लादेश नाईक तालाब परिसर में सभा हुई। वक्ताओं ने प्री पेड मीटर का पुरजोर विरोध करते हुए इसे जनता की जेब पर डाका बताया है। समिति ने सुबह परिसर में पत्रक बांटकर जनजागरण किया। सभा में अरूण लाटकर, गुरूप्रीत सि॑ह, सुरेश वर्षे, शाम काले, विजय बाभुलकर, स॑जय राऊत, अशोक दगडे, विठ्ठल जुनघरे, नासिर खान, चंद्रशेखर मौर्य, सादिक खान, मुकेश मासुरकर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

फूंक-फूंककर उठा रहे कदम

लोक सभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद महावितरण फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है। अधिकारी खुद होकर आगे आने से बच रहे हैं। शहर के जिन दो सब डिविजनों का चयन किया गया है, वहां के उपभोक्ता ए ग्रेड माने जाते हैं। यानी यहां बिजली बिल समय पर मिलता है। यहां बिल की पेंडेंसी बहुत कम है। फिल्ड में विरोध होने पर पुलिस की मदद ली जा सकती है। सवाल यह है कि पुलिस बंदोबस्त का खर्च कौन उठाएगा। महावितरण पुलिस बंदोबस्त का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है।

12 को डीसीएम के घर के सामने आंदोलन : म॑गलवार 11 जून को शाम 6 बजे कोतवाली पुलिस चौकी के पास सभा, बुधवार 12 जून को दोपहर 12 बजे उपमुख्यमंत्री व उर्जा म॑त्री देवेंद्र फडणवीस के धरमपेठ स्थित निवास के सामने ठिया आंदोलन, शाम 6 बजे गिट्टीखदान चौक में सभा, शनिवार 15 जून को शाम 6 बजे खरबी चौक में सभा, रविवार 16 जून को शाम 6 बजे एस. टी. स्टैंड जाधव चौक में सभा होगी। कॉ. अरुण वनकर ने प्री पेड मीटर के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान जनता से किया है।

Created On :   10 Jun 2024 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story