- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर मंडल से कुछ ट्रेन निरस्त,...
परेशानी: नागपुर मंडल से कुछ ट्रेन निरस्त, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में राजनादगांव-कलमना स्टेशन के मध्य रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के संबंध में कन्हान स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त ट्रेन : गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 4, 5, 11 एवं 12 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 7, 9, 14 एवं 16 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 7 एवं 9 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 एवं 12 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 4, 7 एवं 11 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 7, 12 एवं 14 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्री अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
मुंबई से नागपुर-सोलापुर के लिए विशेष किराये पर दो वन-वे स्पेशल : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई से नागपुर और सोलापुर के लिए विशेष किराए पर दो वन-वे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। 02103 सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल शनिवार, 2 दिसंबर को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से रवाना होगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव सीएसएमटी, दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बड़नेरा, धामनगांव, वर्धा और नागपुर में होगा। इसमें 17 आईसीएफ कोच होंगे, जिसमें एक एसी 2 टियर, तीन एसी 3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी (2 गार्ड ब्रेक वैन सहित) के डिब्बे शामिल हैं।
Created On :   2 Dec 2023 10:17 AM GMT