चोरी: सावनेर में एटीएम काटकर 10.36 लाख ले भागे चोर, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

  • सावनेर में रेकी कर घटना को दिया अंजाम
  • फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है कार्रवाई
  • अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सावनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, सावनेर(नागपुर)। सावनेर थाना क्षेत्र के बाजार लाइन तेलीपुरा स्थित एसबीआई एटीम सेंटर को सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपियों ने निशाना बनाया। गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन काटकर आरोपी लगभग 10 लाख 36 हजार रुपए ले उड़े। घटना मंगलवार तड़के 4 बजे उजागर हुई। सूचना मिलते ही सावनेर थाने के पुलिस निरीक्षक रवींद्र मानकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व परिसर का मुआयना किया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सावनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

एसपी पोद्दार पहुंचे : घटना का पता चलते ही नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले, डीवाईएसपी बापूसाहेब रोहम, अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व मुअायना किया।

सुरक्षा की खुली पोल ः बाजार लाइन तेलीपुरा स्थित कॉम्प्लेक्स में अगल-बगल एसबीआई व ए एचडीएफसी बैंक के एटीएम सेंटर हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 7 बजे के आसपास एसबीआई एटीएम में तकरीबन साढ़े बारह लाख रुपए डिपॉजिट किए गए थे, जिसे आरोपियों ने निशाना बनाया। ऐसे में परिसर की पूरी तरह रेकी कर घटना को अंजाम देने की चर्चा है। वहीं, एक ही कॉम्प्लेक्स में एसबीआई व एचडीएफसी बैंक के एटीएम सेंटर होने के बावजूद दोनों ही बैंक प्रबंधन की ओर से सुरक्षा रक्षक की तैनाती नहीं करना भी सुरक्षा में खामी होने की चर्चा नागरिकों में बनी हुई है। बताया जाता है कि क्षेत्र के अनेक एटीएम इसी तरह लावारिस से पड़े रहते हैं । सुरक्षा व्यवस्था न होने से चोर आसानी से इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। फिलहाल आरोपियों की तलाश में सावनेर पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा पथक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रहा है।

हथियार से लैस थे आरोपी : घटनास्थल व सीसीटीवी फुटेज की जांच में फोरव्हीलर में तलवार की तरह हथियार से लैस 7 से 8 आरोपियों में से कुछ हाथों में तलवार लेकर एटीएम सेंटर मार्ग पर पहरा देते दिखाए दे रहे हैं।


Created On :   31 Jan 2024 5:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story