वारदात: एनआरआई को 7.99 लाख में पड़ी रिश्तेदार की शादी, नकदी-आभूषण और विदेशी करेंसी चोरी

एनआरआई को 7.99 लाख में पड़ी रिश्तेदार की शादी, नकदी-आभूषण और विदेशी करेंसी चोरी
  • आरोपियों का सुराग नहीं मिला
  • नकदी-आभूषण और विदेशी करेंसी चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरी की वारदात से एक परिवार को रिश्तेदार की शादी में जाना 7.99 लाख रुपए में पड़ा है। चोरी का यह सनसनीखेज वाकया गणेशपेठ थाने के कुछ ही अंतराल पर घटित हुआ है। आरोपियों ने नकदी, आभूषण और विदेशी करेंसी उड़ाई है। प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है।

आरोपियों का सुराग नहीं मिला

जोशी भवन घाट रोड निवासी संजय उर्फ गोपाल जोशी (62) का निजी कारोबार है। उसका बेटा विदेश में रहता है। यहां पर सिर्फ जोशी दंपति ही रहते हैं। इस बीच वह किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए इंदौरा गए हुए थे। इस दौरान 15 व 16 जुलाई 2024 की दरमियानी रात में किसी ने ताला तोड़कर उनके घर में प्रवेश किया।

अलमारी से नकद 50 हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण, अमेरिकन डॉलर, सिंगापुर और दुबई की करेंसी ऐसे कुल 7 लाख 99 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

आरोपियों की तलाश में परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटित वाकये से परिसर के संदिग्धों की धर पकड़ जारी है।

Created On :   17 July 2024 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story