- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छात्रों पर पड़ेगा बोझ, यूनिवर्सिटी...
रोष: छात्रों पर पड़ेगा बोझ, यूनिवर्सिटी फीस में 7 प्रतिशत वृद्धि, अधिसूचना जारी
- 2024-25 में प्रथम सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए लागू होगा
- 2016 से विश्वविद्यालय ने शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की थी
- छात्रों और अभिभावकों में निर्णय से नाराजगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष से 7 प्रतिशत फीस वृद्धि की है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। यह संशोधित शुल्क केवल सत्र 2024-25 में प्रथम सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए लागू होगा। विश्वविद्यालय के इस फैसले से छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
संलग्नित कॉलेज कर रहे थे मांग : विश्वविद्यालय ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष से हर साल 7 प्रतिशत फीस वृद्धि लागू करने संबंध में 7 अक्टूबर 2023 को एक अधिसूचना जारी की थी। 22 मई 2024 को विद्या परिषद और 27 जून 2024 को व्यवस्थापन परिषद में भी 2023 का निर्णय बरकरार रखते हुए 7 प्रतिशत फीस वृद्धि क निर्णय लिया गया। 2016 के बाद से विश्वविद्यालय ने प्रवेश और परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की थी। संलग्नित कॉलेज प्रबंधनों की ओर से लगातार फीस बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। इसके चलते व्यवस्थापन परिषद की 2023 में हुई बैठक में शुल्क वृद्धि पर लगी रोक हटाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और रोक हटा दी गई थी। तदनुसार, व्यवस्थापन परिषद की बैठक में शुल्क निर्धारण समिति द्वारा शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने तथा प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था और 2024-25 से हर साल 7 फीसदी फीस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई।
निर्धारित शुल्क से अधिक न लें : इस अधिसूचना में नागपुर विश्वविद्यालय से संलग्नित महाविद्यालय को छात्रों से फीस वृद्धि के अनुसार निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क न लेने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि अगर कॉलेज ने छात्रों से 2024-25 इस शैक्षणिक वर्ष में प्रथम सत्र के लिए पुराने शुल्क लिए हैं तो नई अधिसूचना के अनुसार फीस ली जाए।
बिना अनुदानित कॉलेज की फीस
खेल निधि -34 रु. अश्वमेघ -36 रूपए
चिकित्सा -85 रु. विद्यार्थी सहायता -132 रूपए
बीमा निधि -40 रु. पहचान पत्र -28 रूपए
बिना अनुदानित कॉलेज पाठ्यक्रम फीस
बीए, बी.कॉम, बीबीए - 1436 रु. एमए, एमएसडब्ल्यू, एमए मास कम्युनिकेशन - 1546 रु. बीएससी, बीटीसी - 1683 एमसीएम, एमएससी, एमएससी होम साइंस - 1820 रु. एमसीए (यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट) - 9067 रुपए
Created On :   2 July 2024 11:24 AM IST