क्राइम: देह व्यापार अड्डे की संचालिका जेल रवाना, दूसरे मामले में यौन शोषण करने वाला टीचर गिरफ्तार

देह व्यापार अड्डे की संचालिका जेल रवाना, दूसरे मामले में यौन शोषण करने वाला टीचर गिरफ्तार
  • पीड़ित पांच युवतियों को महिला सुधारगृह भेजा
  • धंतोली थाने में दर्ज हुआ था पीटा एक्ट का मामला
  • यौन शोषण : नामी स्कूल का टीचर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. धंतोली में फैमिली सलून एंड स्पा में मसाज के नाम पर चल रहे देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर 5 युवतियों को हिरासत में लेकर सैलून की संचालिका प्रेमलता उर्फ प्रीति उर्फ डॉली सुभाष चिंचुलकर को मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने आराेपी महिला प्रेमलता को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे सेंट्रल जेल भेज दिया है। पीड़ित 5 युवतियों को महिला सुधारगृह भेज दिया है। धंतोली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक कोली के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरू है। क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने गुप्त सूचना मिलने पर मेहाड़िया चौक, धंतोली में ट्रू रिलैक्स फैमिली सैलून एंड स्पा में मसाज के नाम पर देह व्यापार अड्डे पर छापा मारकर संचालिका प्रेमलता सुभाष चिंचुलकर (38), वेटरनरी कॉलेज के पास मानव सेवा नगर निवासी को गिरफ्तार किया था। उसके अड्डे से 5 युवतियों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने प्रेमलता के सैलून में पंटर को भेजा, तो उससे करीब 1500 रुपए जमा कराने के बाद युवती के साथ कमरे में भेजा गया था। मौका मिलने पर पंटर ने पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर देह व्यापार अड्डे का पर्दाफाश किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सामाजिक सुरक्षा दस्ते की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर के नेतृत्व में नायब सिपाही शेषराव राऊत, सिपाही कुणाल मसराम, समीर शेख, नितीन वसाने, महिला हवलदार आरती चौहान और महिला सिपाही पूनम शेंडे ने कार्रवाई की।

यौन शोषण : नामी स्कूल का टीचर गिरफ्तार

उधर दूसरे मामले में नामी स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। आरोप है कि, वह छात्राओं का यौन शोषण करता था। आरोपी टीचर संकल्प वीरेंद्र मेढा (47) है। वह सदर क्षेत्र के नामी स्कूल में 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाता था। पढ़ाई के दौरान वह अश्लील हरकतें करता था। किसी विद्यार्थी ने हरकतों का विरोध किया, तो वह उन्हें डस्टर और पानी की बोतल से मारता था। टीचर की इन हरकतों के बारे में कुछ पीड़ित विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों को बताया था। अभिभावकों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। इसे गंभीरता से लेकर स्कूल प्रबंधक ने तीन सदस्यीय समिति का गठन कर मामले की जांच-पड़ताल की। जांच रिपोर्ट में आरोपी टीचर संकल्प मेढा विद्यार्थियों का यौन शोषण करने का दोषी पाया गया। पश्चात मामला पुलिस को सौंपा गया। सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान पुलिस ने आरोपी की पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन आरोपी के वकील ने प्रकरण में िकसी भी तरह की जब्ती नहीं होने व मामले की जांच समिति द्वारा करने से पीसीआर में देने का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी टीचर को जेल भेज दिया। जोन क्र-2 के उपायुक्त राहुल मदने, वरिष्ठ निरीक्षक मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक विलास गुसिंगे मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।




Created On :   10 Sept 2024 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story