निर्णय: नागपुर में नजूल की जमीन का नियमितीकरण शुल्क होगा कम

नागपुर में नजूल की जमीन का नियमितीकरण शुल्क होगा कम
राजस्व मंत्री ने प्रस्ताव मंजूर करने की भरी हामी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में नजूल की जमीन को कम शुल्क में नियमित करने का प्रस्ताव शीतसत्र में मंजूर करने की राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने हामी भरी है। नजूल की जमीन को लेकर समस्या निवारण करने राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। नजूल की जमीन का नियमितीकरण करने वसूला जा रहा शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा गया। शर्त का उल्लंघन, रिनिवल, हस्तांतरण, स्टॉम्प ड्यूटी, पंजीकरण शुल्क घटाकर मध्य प्रदेश की तर्ज पर लागू करने का अनुरोध किया गया। राजस्व मंत्री पाटील ने उनकी मांग पर सकारात्मक प्रतिसाद देकर बताया कि नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसी शीत सत्र में परिपत्रक जारी किया जाएगा। बैठक में विधायक प्रवीण दटके, भाजपा व्यापारी अघाड़ी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, पूर्व विधायक मिलिंद माने, विधायक अभिजीत वंजारी, उल्हास नगर के विधायक कुमार आयलानी, स्वानंद सोनी, खेलेंद्र बिठले, राम हरियानी उपस्थित थे।


Created On :   8 Dec 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story