वन नेशन, वन टैक्स: दिल्ली के चांदनी चौक से निर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा - लाइसेंस भी एक हो

  • जनता को न्याय दिलाने का काम करूंगा
  • टैक्स सिस्टम सरलीकरण की मांग
  • दिल्ली के चांदनी चौक से निर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने उठाया मुद्दा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. टैक्स सिस्टम सरलीकरण की मांग दोहराते हुए भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि वन नेशन, वन टैक्स ही नहीं लाइसेंस भी एक होना चाहिए। व्यवसाय क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें पार्टी व जनता ने विश्वास सौंपा है। विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे, साथ ही व्यवसाय संबंधी नीति निर्धारण में अपेक्षित सहयोग देने का प्रयास करेंगे। व्यवसाय हित में आवश्यक होने पर संसद में विरोध भी करेंगे। दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनाव जीते खंडेलवाल ने शनिवार को दैनिक भास्कर कार्यालय में संपादकीय सहयोगियों से चर्चा की।

जनता को न्याय दिलाने का काम करूंगा

उन्होंने साफ कहा-मेरा राजनीति से अधिक संबंध नहीं रहा है। व्यवसाय संगठन में रहकर व्यवसाय हित में संघर्ष करता रहा हूं। 2 मार्च को भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने चांदनी चौक क्षेत्र से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा की। तब तक मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन सांसद बन जाऊंगा। किसी मंडल, महामंडल में स्थान पाने की अपेक्षा अवश्य रखता था। अब सांसद के तौर पर जनता को न्याय दिलाने का काम करूंगा।

चुनौतियों काे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

अपने निर्वाचन क्षेत्र में खुले स्थान पर चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुन रहा हूं। ऐसी व्यवस्था तैयार कर रहा हूं कि नागरिक मेरे पास समस्या लेकर आने के बजाय मैं उनके पास समस्या जानने के लिए पहुंचे। विशेष साॅफ्टवेयर के साथ हेल्पलाइन शुरू कर दी है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की चुनौतियों काे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पार्टी व कार्यकर्ताओं ने हमें सांसद बनाया। अब हमारी परीक्षा होगी। दिल्ली में विधायक चुनवाकर लाना सांसदों का भी दायित्व रहेगा।

केजरीवाल का कांग्रेस को साथ दिखावा है

सांसद खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी भी स्थिति में कांग्रेस को सहायता नहीं कर सकते हैं। उनका कांग्रेस को साथ देना दिखावा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। इस बार विशेष रणनीति के साथ भाजपा चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल की जेलयात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है। दिल्ली में भाजपा ने आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लिए फार्म भरवाए थे। अब जरूरतमंदों को सहायता मिलेगी। चर्चा के समय कैट अर्थात कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स अध्यक्ष बीसी भरतिया, भाजपा नेता जयप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।

Created On :   16 Jun 2024 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story