दबिश: दो जुआ अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने 34 आरोपियों को माल सहित किया गिरफ्तार

दो जुआ अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने  34 आरोपियों को माल सहित किया गिरफ्तार
  • बुुटीबोरी व सावनेर में कार्रवाई
  • संचालक सहित दो आरोपी फरार
  • 46 लाख का माल किया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र में दो जुआ अड्डों पर पुलिस ने छापा मारकर 34 जुआरियों को गिरफ्तार किया। दो जुआरी फरार हो गए। जुआरियों से करीब 46 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। एक अड्डा संचालक फरार हो गया। पकड़े गए जुआरियों में नागपुर के जुआरी भी शामिल हैं। कार्रवाई बुटीबोरी के बोथली और सावनेर में हुई।

खेत में चल रहा था जुआ अड्डा : पुलिस के अनुसार बुटीबोरी के थानेदार ह्दयनारायण यादव को गुप्त सूचना मिली कि, बोथली परिसर में जयंत तुपे नामक व्यक्ति के खेत में जुआ अड्डा चलता है। इस अड्डे में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमें खान-पान का भी समावेश है। पुलिस ने इस अड्डे पर कार्रवाई कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जुआरी यशवंत चव्हाण (55), ऊंटखाना, नागपुर, सुरेंद्र डोंगरे (42) रामबाग, नागपुर, विकास वांद्रे (35), सिद्धार्थ खोब्रागड़े (45), सूरज खांडेकर (29), जाटतरोड़ी, नागपुर, विशाल कांबले (44), पडरी थाना, उमरेड, राजकुमार ठाकुर (40),संदीप गजभिए (34) गणेशपेठ, नागपुर, अतुल सुटे (31), प्रदीप नाकतोडे (38), रामबाग कॉलोनी, नागपुर, मनीष शेंडे (40), रवींद्र सवाईथुल (41), सीताबर्डी, नागपुर, प्रवीण चौरसिया, सीताबर्डी और दीपक श्रीवास्तव (36), अजनी नागपुर निवासी हैं। जुआरियों से नकद 50 हजार 890 रुपए, बैंक कार्ड, 12 महंगे मोबाइल, 1 सादा मोबाइल, 5 चारपहिया, 3 दोपहिया वाहन सहित करीब 45 लाख 71 हजार 890 रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई थानेदार यादव के नेतृत्व में इंगले, अरविंद चव्हाण, पोशी माधव गुट्टे, गौरव मोकड़े, पांडुरंग मुंडे, मनीष कर्णके, रमेश नागरे और ड्राइवर संजय वैद्य ने की।

घर में लगा रहे थे हार-जीत का दांव : सावनेर क्षेत्र के पहलेपार इलाके में जीवन बसोटिया के घर में जुआ अड्डा चलाए जाने की जानकारी मिलने पर सावनेर पुलिस ने कार्रवाई की। अड्डे से जुआरी सुंदरलाल काेंढाेले (50), जगदीश बसोटिया (52), किशोर ठाकुर (34), जयंत आमगांवकर (32), अक्षय बहेटवार (29), संदीप तुरे (41), पहलेपार सावनेर निवासी को गिरफ्तार किया गया। अड्डा संचालक जीवन बासोटिया और सुरेश वर्मा फरार हो गए। अड्डे से नकद 16,560 रुपए व 16 हजार 500 रुपए के मोबाइल सहित करीब 33,060 रुपए का माल जब्त किया गया। जुआरियों पर सावनेर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सावनेर के थानेदार रवींद्र मानकर, हवलदार सुनील तलमले, अतुल खोडनकर, अनिल मुंडे, महेश डंबारे, प्रीतम पवार, होमगार्ड दिलीप चरपे ने कार्रवाई की।


Created On :   27 Feb 2024 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story