- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गिट्टी खदान में चल रहा था जुआ...
कार्रवाई: गिट्टी खदान में चल रहा था जुआ अड्डा, पुलिस ने छापा मारकर आरोपियोंं को पकड़ा
- लंबे समय से चल रहा था अड्डा
- पुलिस से साठगांठ के चलते नहींं होती कार्रवाई
- गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान में चल रहे कल्याण मटका सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी संचालक का नाम विक्की उर्फ नामदेव गेडाम (38) गिट्टीखदान निवासी है। आरोपी के जुआ अड्डे पर सट्टा पट्टी, कैलक्यूलेटर, पेन सहित 1700 रुपए का माल जब्त किया गया। विक्की गेडाम के साथ चर्चित तुलसी नामक व्यक्ति के भी जुड़े होने की चर्चा है।
गहरी दोस्ती के संकेत :सूत्र बताते हैं कि उक्त सट्टा अड्डा संचालक की कई पुलिसकर्मियों से गहरी दोस्ती होने के संकेत मिले हैं, जिससे इनके अड्डे पर लंबे समय से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। विक्की कुछ समय पहले मानकापुर क्षेत्र में मटका अड्डा संचालित करता था, तब भी उसके अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई नहीं होती थी। इस बार गिट्टीखदान में चल रहे विक्की के सट्टा अड्डे पर उपायुक्त के आदेश पर गिट्टीखदान पुलिस ने दबिश देकर विक्की गेडाम के खिलाफ कार्रवाई की है।
कार्रवाई का आदेश : पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के उपायुक्त राहुल मदने को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवाजी चौक में नाले के पास विक्की गेडाम अपने किसी साझेदार के साथ मिलकर सट्टा पट्टी अड्डा चला रहा है। उन्होंने गिट्टीखदान के थानेदार विनोद कालेकर को कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस के दस्ते ने विक्की के इस अड्डे पर छापेमारी कर कार्रवाई की। विक्की को थाने ले जाकर कार्रवाई करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। गिट्टीखदान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फर्जी आरटीई का मामला , शाहिद शरीफ सहित तीन आरोपियों के बैंक खाते सीज : फर्जी आरटीई मामले को लेकर गुरुवार को सदर पुलिस ने शाहिद शरीफ सहित तीन आरोपियों के बैंक खाते सीज िकए हैं, हालाकि बैंक में जमा रकम के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खाता सीज होने से फरारी के दौरान आरोपी रकम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जिन आरोपियों के बैंक खाते सीज िकए हैं, उनमें आरटीई का मुख्य आरोपी शाहिद शरीफ, उसके कार्यालय की कर्मचारी रुखसार उर्फ रुपाली धमगाये और दलाल शुभम भूते हैं। रुखसार जेल में बंद हैं, जबकि शाहिद और शुभम फरार हैं।
आरोपियों की तलाश जारी : सदर पुलिस ने शाहिद के धंतोली और शुभम के सक्कदरा क्षेत्र के कार्यालय में छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और मुहर जब्त िकए गए थे। आरोपियों ने आईटीई के फर्जीवाड़े में लाखों रुपए कमाए हैं। फरारी के दौरान आरोपी खाते में जमा रकम का इस्तेमाल कर सकते थे, हालांकि कार्रवाई की भनक लगने से आरोपियों ने रकम पुलिस के हाथ लगने के डर से निकाल भी ली होगी, लेकिन प्रकरण की गंभीरता से पुलिस ने संबंधित बैंकों को पत्र भेजे और खाते सीज किए हैं। शाहिद के 9 बैंक खाते हैं, जबकि रुखसार और शुभम के तीन-तीन खाते हैं, जो विविध सरकारी और निजी बैंको में हैं। फरार शाहिद व शुभम का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। उन्हें सरगर्मी से तलाश िकया जा रहा है। उपायुक्त राहुल मदने, वरिष्ठ निरीक्षक मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में प्रकरण की जांच-पड़ताल जारी है।
Created On :   31 May 2024 4:23 PM IST