गिरफ्तार: दो गिरोह के आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो गिरोह के आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
4 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपराधियों के दो गिरोह के 8 आरोपियों को पुलिस ने अलग- अलग स्थानों से धरदबोचा। 4 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों गिरोह के आरोपी डकैती डालने की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन गुप्त सूचना मिलने पर सक्कदरा और नंदनवन थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

बिंझाणी कॉलेज के पास अंधेरे में बैठे थे आरोपी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सक्कदरा थाने का डीबी स्क्वाड गत 25-26 अक्टूबर की देर रात गश्त कर रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि बुधवार बाजार में पानी की टंकी के सामने बिंझाणी काॅलेज की वाॅल कंपाउंड के अंदर झाड़ियों में कुछ आरोपी बैठे हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सक्कदरा थाने के डीबी स्क्वाड की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी गोपाल उर्फ बाला प्रमोद पिंपलकर (22), गौरव उर्फ टकल्या रामकृष्ण बोरकर (32), शैलेष उर्फ बाजा राकृष्ण बोरकर (25) शीतला माता मंदिर के पास, जूना बीडीपेठ, नागपुर और सैयद बिलाल पशारत मीर (23) आजाद काॅलोनी, बड़ा ताजबाग, नागपुर निवासी को धरदबोचा। यह आरोपी अपने साथी सागर उर्फ ददु पुजारी (29) भांडेप्लाॅट, सेवादल नगर, नागपुर निवासी के साथ अंधेरे में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे।

फरार की तलाश जारी : आरोपी सागर उर्फ ददु पुजारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे 5 दोपहिया वाहन, 3 हत्तीमार चाकू, एक तलवार, लकड़ी का डंडा, रस्सी, मिर्ची पावडर, चार मोबाईल, नगदी 640 रुपए सहित करीब 1 लाख 89 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। उक्त सभी आरोपियों पर सक्कदरा थाने में एएसआई चंद्रकांत सालवे की शिकायत पर उपनिरीक्षक मोहर्ले ने धारा 399, 402, सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी सागर उर्फ ददु पुजारी की तलाश की जा रही है।

झोपड़ी में बना रहे थे योजना : नंदनवन थाने का डीबी स्क्वाड का दस्ता गश्त कर रहा था। इस दौरान दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि कुछ आरोपी नंदनवन झोपड़पट्टी में गली नंबर 12 में आपराधिक छवि वाले आरोपी राजू शेंडे के घर के पड़ोस में खाली झोपड़ी के अंदर कुछ आरोपी किसी वारदात की तैयारी में लगे हैं। नंदनवन थाने के दस्ते ने घेराबंदी डालकर आरोपी चेतन मनोज बरडे (23) नंदनवन झोपड़पट्टी, गली नं. 14, नागपुर, सोनू उर्फ मोगली राजू पाठक (28) जूना बगड़गंज, नागपुर, वैभव संजय डोंगरे (19) प्लाॅट नं. 75, डायमंड नगर, नागपुर, शुभम श्रीधर डुमरे (28) नंदनवन झोपड़पट्टी, गली नं. 12, नागपुर निवासी को दबोच लिया।

खंगाला जा रहा आपराधिक रिकार्ड : गिरफ्तार आरोपियों के साथी निखिल उर्फ डब्बा वासनिक (26) जयभीम चौक, नागपुर, रोहन उर्फ येडा रंगारी (28) जूना बगड़गंज, नागपुर और करण उर्फ ब्यान्नव रामटेके (19) पडोले नगर, नागपुर निवासी घटनास्थल से पीछे की गली में कूदकर फरार हो गए। उक्त सभी आरोपी डकैती की तैयारी में जुटे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से तलवार, राॅड, बेसबाॅल स्टिक, रस्सी, मिर्ची पावडर सहित करीब 2,400 रुपए का माल जब्त किया। फरार आरोपी निखिल उर्फ डब्बा वासनिक, रोहन उर्फ येडा रंगारी और करण उर्फ ब्यान्नव रामटेके की तलाश नंदनवन पुलिस कर रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इन आरोपियों के खिलाफ नंदनवन थाने के उपनिरीक्षक सयाम की शिकायत पर उपनिरीक्षक नागरगोजे ने धारा 399, 402 व सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   27 Oct 2023 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story