नागपुर: एटीएम में पट्टी फंसाकर रुपए चुराने वाला पकड़ाया, आवडे बाबू चौक का मामला

एटीएम में पट्टी फंसाकर रुपए चुराने वाला पकड़ाया, आवडे बाबू चौक का मामला
  • कमाल चौक से आवडे बाबू चौक जाने वाले मार्ग पर हुई घटना
  • आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं
  • बुलेट के नंबर ने पहुंचाया हवालात

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एटीएम मशीन में लोहे की पट्टी फंसाकर रुपए चुराने वाले एक शातिर चोर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मयूर अनिल कायरकर (32) है। मयूर बेसा रोड पर प्रभा पैलेस टाटा चौक के पास रहता है। आरोपी को कमाल चौक से आवडे बाबू चौक जाने वाले मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन से रुपए चुराने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इससे पूर्व आरोपी जरीपटका इलाके में पट्टी फंसाकर एक बैंक के एटीएम से करीब 1 हजार रुपए चुराने में कामयाब हो गया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 ने दबोचा। आरोपी को जरीपटका पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पांचपावली क्षेत्र में एक दुकानदार ने कमाल चौक से आवडेबाबू चौक की ओर जानेवाले मार्ग पर एक बैंक से 10 हजार रुपए निकाले। उसके बाद उसने 5 हजार रुपए एटीएम कार्ड से निकालने का प्रयास किया। जब रुपए नहीं निकले, तो उसने दूसरे एटीएम कार्ड का उपयोग कर 5 हजार रुपए विड्रॉल करने की प्रक्रिया एटीएम मशीन में पूरी की, लेकिन रुपए बाहर नहीं निकले, लेकिन मोबाइल पर पैसे अकाउंट से कट जाने का मैसेज आया। वह पांचपावली थाने पहुंचा और वरिष्ठ थानेदार बाबूराव राउत को जानकारी दी। तभी पुलिस को पता चला कि, ऐसा ही एक मामला जरीपटका क्षेत्र में भी हुआ है। एक व्यक्ति के बैंक खाते से अचानक 1 हजार रुपए चोरी हो गए। वह भी रुपए निकालने गया था, लेकिन रुपए नहीं निकले थे।

पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की। फुटेज में एक व्यक्ति जरीपटका क्षेत्र की एटीएम मशीन के पास रुकते दिखा। बुलेट का नंबर साफ दिखाई दे रहा था। नंबर की खोजबीन करते समय क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 के निरीक्षक रमेश टाले के मार्गदर्शन में दस्ते के अधिकारी अविनाश जायभाये ने गुप्त सूचना पर आरोपी मयूर कायरकर काे धर दबोचा। पूछताछ में उसने जरीपटका में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से एक हजार रुपए चुराने की बात स्वीकार की। आरोपी मयूर पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। वह एटीएम से रुपए चुराने में माहिर है।

पता चला है कि, आरोपी मयूर का प्रेम विवाह हुआ है। उसे ससुराल से बुलेट मिली थी। बुलेट पर वह घूमकर वह एटीएम से रुपए चुराने का काम करता है। बताया जाता है कि, आरोपी मयूर एटीएम में पैसे निकलने वाली जगह पर पट्टी इस तरह फंसा देता था कि, रुपए निकालने गए व्यक्ति को मशीन के अंदर या बाहर कुछ नजर न आए। जब रुपए बाहर नहीं आते थे, तब वाह आस-पास खड़े रहकर देखता था और जैसे ही वह व्यक्ति बाहर निकलता वह एटीएम में घुसकर पट्टी की मदद से रुपए निकाल लेता था। शनिवार को ही उसने दो एटीएम में यह तरीका अपनाया। बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 1 हजार निकाले। उसने कमाल चौक में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 5 हजार रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। जब पुलिस फुटेज जब्त किए, तब आरोपी की करतूत सामने आई।




Created On :   2 Jun 2024 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story