वन विभाग परेशान: गोरेवाड़ा में लेपर्ड सफारी में बाहरी तेंदुए की घुसपैठ

गोरेवाड़ा में लेपर्ड सफारी में बाहरी तेंदुए की घुसपैठ
प्रशासन ने पकड़ने के लिए लगाए ट्रैप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा की लेपर्ड सफारी में फिर एक बार बाहर का तेंदुआ घुस आया है। उसे पकड़ने के लिए प्रशासन ने बुधवार को ट्रैप लगाया है, लेकिन समाचार लिखने तक तेंदुआ इसमें नहीं आया था। सफारी के अन्य तेंदुओं के लिए यह खतरा बन सकता है। इससे पहले भी एक तेंदुआ इसी तरह भीतर घुसा था, जिसने सफारी की एक फीमेल तेंदुआ रानी को मार डाला था। इस सफारी में बाहरी तेंदुए के इस तरह बार-बार आ जाने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

बरती जा रही सावधानी : गोरेवाड़ा जू में कुल चार सफारी हैं, जिसमें बाघ, भालू, शाकाहारी वन्यजीव व तेंदुए की सफारी है। तेंदुए की सफारी में कुल 6 तेंदुए हैं, जिसमें 4 फिमेल व 2 मेल हैं। 3 बच्चे भी हैं। इनका पिंजरा इस तरह बनाया है कि आसानी से कोई भीतर नहीं आ सके। फिर भी भीतर रहने वाले तेंदुए के आकर्षण में बाहर के तेंदुए अंदर आ जाते हैं। पिंजरे की बनावट इस कदर है कि भीतर आने वाला तेंदुआ चाहे, कुछ भी करें वह बाहर नहीं निकल सकता है। ऐसे में भीतर आने वाले तेंदुए को खाने को कुछ नहीं मिलने पर वह परिसर में घुमने वाले तेंदुए को ही मार देता है। पिछले बार इसी तरह की घटना हुई थी। इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसलिए यहां बाहर से आए तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया है। फैंसिंग में भी सुधार किया जाने वाला है।

Created On :   16 Nov 2023 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story