गणना: वैशाख पूर्णिमा पर उमरेड-पवनी-करंडला अभयारण्य में बाघ-तेंदुओं का हुआ दीदार

वैशाख पूर्णिमा पर उमरेड-पवनी-करंडला अभयारण्य में बाघ-तेंदुओं का हुआ दीदार
  • बुद्ध पूर्णिमा पर अभयारण्य उमरेड, कुही और पवनी में गणना
  • तीन क्षेत्रों में कुल 34 लकड़ी के मचान बनाए गए
  • आपातकालीन स्थिति के लिए चिकित्सा टीम की गठित

डिजिटल डेस्क, नागपुर । उमरेड. वैशाख पूर्णिमा पर उमरेड-पवनी-करंडला अभयारण्य में वाटरशेड वन्यजीव गणना के दौरान शामिल लोगों को 9 बाघ, 3 तेंदुए एवं अन्य वन्य प्राणियों के दीदार हुए। हर चार साल में होने वाली अखिल भारतीय बाघ गणना में बाघों के साथ-साथ उनके शिकार का भी अनुमान लगाया जाता है। यह अन्य वन्यजीवों की संख्या निर्धारित किए बिना केवल इलाके के संदर्भ में घनत्व के बारे में जानकारी देता है। जलाशय पर अन्य वन्य प्राणियों की गणना व क्षेत्रों में जंगली जानवरों की मौजूदगी की जानकारी मिलती है।

103 लोग हुए शामिल : बुद्ध पूर्णिमा पर अभयारण्य उमरेड, कुही और पवनी ऐसे तीन क्षेत्रों में कुल 34 लकड़ी के मचान बनाए गए थे। वन विभाग ने आपातकालीन स्थिति के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा टीम और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की थी। तीनों वन क्षेत्रों में वन विभाग के अधिकारियों सहित लगभग 103 लोगों ने गतिविधियों में भाग लिया। अवलोकन कार्यक्रम में एक वन रक्षक और एक सहायक एक मंच पर तैनात थे। अवलोकन में गाय, सांभर, चीतल, नीलगाय, जंगली सुअर के साथ ही बाघ, तेंदुए, भालू सहित तीनों वन क्षेत्रों में 9 बाघ और 3 तेंदुए दिखे। क्षेत्र के निदेशक डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला एवं सहायक वन संरक्षक यशवंत नागुलवार के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी आरती उके, लहू ठोकल, मंगेश टाते सहित सभी क्षेत्र सहायक और वन संरक्षक का सहयोग रहा।

पेट्रोल खत्म होने पर वाहन छोड़कर भाग गया था चोर : जेल में बंद आरोपी द्वारा वाहन चुराने का खुलासा हुआ है। पेट्रोल खत्म होने के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ने वाहन लावारिस स्थित में छोड़ दिया। पारडी थाने में प्रकरण दर्ज है। आरोपी सोनू खान मेहबूब खान, बड़ा ताजबाग निवासी है। वर्तमान में वह स्थानीय जेल में बंद है। किसी आपराधिक मामले में रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल में बंद किया है। उसके पहले सोनू खान ने 5 मई को पारडी निवासी सुरेश कुरमनकर (23) नामक युवक की बाइक एम.एच.-40-एस.आर.-7669) चुराई थी। वाहन चुराकर ले जाते समय रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर उसने वाहन ताजबाग स्थित मेला ग्राउंड में लावारिस स्थिति में छोड़ दिया था। क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 ने फुटेज के आधार पर प्रकरण का पर्दाफाश किया। जांच जारी है।

Created On :   24 May 2024 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story